Connect with us

Madhya Pradesh

इन्दोर जोन का गोल्डन जुबली वर्ष एवं मण्डला सेंटर की सिल्वर जुवली के उपलक्ष्य मे शिव आनंद महोत्सव

Published

on

इन्दोर जोन का गोल्डन जुबली वर्ष एवं मण्डला सेंटर की सिल्वर जुवली के उपलक्ष्य मे शिव आनंद महोत्सव IMG_5621

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईष्वरीय विश्व विद्यालय विश्व शांति भवन मण्डला के स्थानीय सेवा केन्द्र ने अपने ईश्वरीय जयंती के उपलक्ष्य में शिव आनंद महोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन स्थानीय महेष्वरीय गार्डन संजय नगर मण्डला में आयोजित किया गया । कार्यक्रम में परम आदरणीय, परम श्रद्वेय दादी रतनमोहिनी जी संस्थान की संयुक्त मुख्य प्रशासिका (अन्तर्राष्टीय मुख्यालय माउंट आबू ) के पावन सान्ध्यि में 12 एवं 13 अप्रैल 2018 को विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया गया ।

12 अप्रैल 2018 दोपहर 3.00 बजे से एक भब्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया । जिसमें आगे-आगे बैण्ड बाजे , दो घोडे पर ब्र0कु0 भाई, बग्धी में समर्पण की कुमारी लक्ष्मी बहन, एवं 51 कलष लिये हुई कुमारियां एवं मातायें हजारों ब्रम्हाकुमार भाई-बहिनें शामिल थें । शहर के प्रमुख-प्रमुख मागों से होती हुई विषाल शोभा यात्रा संध्या 7 बजे आदरणीय रतनमोहिनी दादी जी को भव्य स्वागत अभिनंदन करते हुये, स्थानीय सेवाकेन्द्र विष्व शांति भवन में रात्रि 8.00 बजे समाप्त हुई । जहां सेवाकेन्द्र का उद्घाटन दादी जी के कर कमलो द्वारा सम्पन्न हुआ ।

दादी जी के साथ-साथ अध्यात्म से ओत-प्रोत, दिव्य रत्न ,आद्रणीय शारदा दीदी अहमदाबाद, लीला दीदी, कृष्णा भाईजी पेड आफिस माउंट आबू ,जमना प्रसाद भाई, नितिन भाई माउंट आबू, इंदौर जोन इन्चार्ज आदरणीय आरती दीदी जी, एवं माउंट आबू ओर इंदौर से पधारे वरिष्ठ भाई-बहिने भी काफी संख्या में उपस्थित रहें ।

दिनांक 13 अप्रेैल 2018 को विषाल कार्यक्रम में कुमारी लक्ष्मी बहन का ईष्वरीय समर्पण समारोह सम्पन्न हुआ ,विषेष सहयोगी रतन 25 ब्र0कु0 भाई-बहनों का सम्मान समारोह एवं ईष्वरीय सेवाओं के 25 वर्ष पूर्ण होने पर सेवाकेन्द्र संचालिका ब्र0कु0 ममता दीदी द्वारा स्मारिका प्रभु संजीवनी तैयार की गई, का विमोचन आदरणीय दादी जी के हस्त कमलों द्वारा किया गया । और विभिन्न 25 संस्थाओं द्वारा मेमोन्टो, गिफ्ट गुलदस्तें देकर दादी जी का हृदय से स्वागत अभिनंदन किया गया । राज्य सभा सांसद मान्नीय बहन सम्पतिया उईके जी एवं भ्राता प्रोफेसर शरद नारायण खरे जी, नामीग्रामी साहित्यकार द्वारा दादी जी को सभा में अभिनंदन पत्र भेंट किया गया । साथ ही सभा में अन्य अतिथि मान्नीय भ्राता फग्गन सिंह कुलस्तें जी, सांसद मण्डला, मान्नीया बहन महन्त प्रज्ञा भारती जी, साई शक्ति सेवा संस्थान जबलपुर भी उपस्थित थें।

Continue Reading
Advertisement