Connect with us

Brahma Kumaris

मेरा परिवार शक्ति का सुरक्षा चक्र

Published

on

ब्रह्माकुमारीज के राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन की यूथ विंग द्वारा चल रहे यूथ फॉर ग्लोबल पीस प्रोजेक्ट के तहत मई माह को मेरा परिवार शक्ति का सुरक्षा चक्र थीम पर मनाया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के तहत ब्रह्माकुमारीज भीनमाल द्वारा पांच दिवसीय सीरीज का आयोजन किया गया। इस सीरीज में मुख्य वक्ता के रूप में ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र भीनमाल की संचालिका तथा युवा प्रभाग के कोर कमेटी मेंबर बी के गीता बहन तथा कोऑर्डिनेटर के रूप में मुंबई से टीवी एंकर बी के हर्षा बहन ने भाग लिया । इस सीरीज के तहत युवाओं को परिवार का महत्व समझाया गया तथा कैसे हम परिवार से जुड़े रहे उसके बारे में जानकारी दी गई।

५ दिवसीय सीरीज में बी के गीता बहन ने

प्रथम दिन : प्रोजेक्ट परिचय दिया। युवाओं के साथ परिवार जन भी सीरीज से जुड़े ये आह्वान किया।

द्वितीय दिन : सेल्फ अवेयरनेस पर ppt प्रेजेंटेशन के साथ अपने परिवार के सभी मेंबर्स से एक विशेषता चुनने का टास्क दिया। एवं एक सुखद आश्चर्य कुछ अच्छा काम करके घर के लोगों को देने की प्रेरणा दी।

तृतीय दिन: anger मैनेजमेंट पर प्रेजेंटेशन दिया। परिवार में क्रोध के विष को न घोलने दे, ये प्रेरणा दी। संबंधों में दूरियों को कम करने का टास्क भी दिया।

चतुर्थ दिन : परमात्मा से सर्व संबंध और योग का विस्तृत वर्णन किया।

पांचवें दिन : पॉजिटिव लाइफ स्टाइल पर ppt के माध्यम से बताया एवं पारिवारिक मूल्यों के लिए संकल्प बद्ध किया।