Connect with us

News

19 अगस्त, 2019 : शान्तिवन में दादी प्रकाशमणि जी के स्मृति में दादी प्रकाशमणि माउंट आबू इंटरनेशनल मैराथन का आयोजन

Published

on

शान्तिवन में दादी प्रकाशमणि जी के स्मृति में दादी प्रकाशमणि माउंट आबू इंटरनेशनल मैराथन का आयोजन

विश्व बन्धुत्व के लिए 5वां दादी प्रकाशमणि माउण्ट आबू अन्तरराष्ट्रीय मैराथन-2019
3 एम रिट्रीट (माइंड, मेडिटेशन, मैराथन)
—————————————————————
ओम् शान्ति

सदा विश्व कल्याण की सेवा में तत्पर, विश्व सेवाधारी सेवाकेन्द्रों की निमित्त टीचर्स बहनें तथा सर्व ब्राह्मण कुल भूषण भाई बहनों को ईश्वरीय याद स्वीकार हो।
आप सभी को जानकर प्रसन्नता होगी कि पिछले चार वर्षों की तरह इस साल भी शान्तिवन, आबू रोड में दादी प्रकाशमणि जी के स्मृति में विश्व बंधुत्व के लिए 19 अगस्त, 2019 को राष्ट्रीय स्तर पर  दादी प्रकाशमणि माउंट आबू इंटरनेशनल मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। 21.0975 किमी की हाफ मैराथन का आयोजन किया गया है। जिसमें ओपन केटेगरी मे भाई-बहन भाग ले सकते हैं। जिसका स्टार्टिंग प्वाइंट तलहटी स्थित ब्रह्माकुमारीज संस्थान के परिसर मनमोहिनीवन से होगा। जबकि फिनिशिंग प्वाइंट ओम शांति भवन माउण्ट आबू होगा। इस मैराथन की विशेषता यह होगी कि भाग लेने वाले धावकों को रिट्रीट का आयोजन किया गया है।
नि:शुल्क होगा रजिस्ट्रेशन: इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों की नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। इसके साथ ही सभी प्रतिभागियों को मिलने वाला टी-शर्ट भी नि:शुल्क होगा।
विजेताओं को मिलेगा पुरस्कार: हाफ मैराथन के विजेताओं में प्रथम को 51000/ द्वितीय को 41000 तथा तृतीय विजेता को 31000/- पुरस्कार के रूप में राशि दी जायेगी।
यहॉं करायें रजिस्ट्रेशन: सेवाकेन्द्रों पर आने वाले सभी कुमार एवं अधर कुमार भाई बहनें अपना और अपने सम्बन्ध संपर्क में आने वाले भाई बहनों का रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। यह रजिस्ट्रेशन दादी प्रकाशमणि माउण्ट आबू इंटरनेशनल मैराथन की वेबसाईट: www.abumarathon.com पे ऑनलाईन कर सकते हैं।
कार्यक्रम इस प्रकार है: 
17 अगस्त, 2019 को आना, 18 अगस्त, 2019 रिट्रीट। 19 अगस्त, 2019 मैराथन: समय प्रात: 5 बजे

ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन तथा अन्य जानकारी के लिए सम्पर्क करें: +916377200030
वाटसअप न0: +916377200030
मैराथन का प्रोमो:  https://youtu.be/lR_UB760ZtM

Web: www.abumarathon.com            Email: [email protected]

Facebook: https://www.facebook.com/bkabumarathon 

Continue Reading
Advertisement