स्टेडियम में उपस्थित लोगों ने जब रिश्ते बिगड़ने और कम होने के कारण पूछे तो शिवानी ने कहा कि जिंदगी बहुत ही साधारण है। अगर आपसे पूछा जाए कि दोनों ही सही हैं और लोगों का नजरिया अलग-अलग होते हुए भी सही है फिर हम दूसरों को क्यों कहते हैं कि ये गलत है। बॉलीवुड एक्टर सुरेश ओबरॉय ने अपने अनुभव बताए ।

अपने अनुभव साझा करते हुए बॉलीवुड एक्टर सुरेश ओबरॉय ने कहा कि वह फिल्मी लाइन से हैं, जो तनाव भरी है। एक बार अचानक लंदन के सेंटर पहुंचे। जहां देखा कि तनाव नाम की कोई चीज ही नहीं थी। हर व्यक्ति खुश है। वहां दादी जानकी मिलीं। एक सुकून मन को मिला और खुद भी मेडिटेशन करना शुरू कर दिया। वह बोले, मेडिटेशन से जिंदगी खुशनुमा हो जाती है। इस मौके पर प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेंटर इंचार्ज बी.के. राज दीदी, बी.के. सुषमा दीदी, बी.के. पवन बत्रा, बी.के. हैपी, बी.के. गुरप्रीत भाई मौजूद रहे। इससे पहले विश्व शांति सदन झांडे में भी यह सेशन चला। दोनों सत्र के दौरान डीसी प्रदीप अग्रवाल, विधायक कुलदीप वैद, चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट(कानूनी सहायता) गुरप्रीत कौर, चीफ कमिश्नर आयकर विनय कुमार झा जैसी शख्सियतें मौजूद रहीं।