Connect with us

Gujarat

Brahma Kumaris Jamnagar Conduct Inspirational Session at Reliance Industries

Published

on

Reliance Industries Limited, one of the world’s largest petroleum refining companies, invited BK Shivani for an inspirational session with an aim to bring contentment, happiness, and harmony among the workers.

About Reliance and its township, BK Shivani said that you are residing in a heaven with all the luxuries and comforts, but mind needs transformation. In Paradise the words and actions of gods and goddesses are not ordinary. Their words and actions are always special. For this she inspired everyone to learn Rajyoga. Further, she said, in order to transform the company to an Anger-Free Zone there is a need to first build a Silence Zone.

Suresh Oberoi, a famous film actor, shared his experience of Rajayoga Meditation and how it brought positive change in his life.

BK Sushma, Co-ordinator and Incharge of  Brahma Kumaris  in Jamnagar and Dwarka, invited everyone to the Rajyoga Meditation course as per their suitable timings.

In Hindi:

जामनगर की रीलायन्स इन्डस्ट्रीज लिमिटेड जो की विश्व की एक स्थान पर सबसे बडी प्रेट्रोलियम रीफानरी है। उनके द्वारा बी.के शिवानी बहन को प्रेरणादायक संबोधन के लिए आमंत्रित किया गया था। जिसका मुख्य लक्ष्य कर्मचारीयो मे कैसे संतुष्टता, खुशी और आपसी संबंधो मे समरसता बढाई जाये।
बी.के. शिवानी बहन ने रीलायन्स ओर उनकी टाउनशीप के बारे मे कहाँ कि बहार से तो आप स्वर्ग के अंदर रह रहे है। इतनी सब सुख-सुविधा, साधन सम्पन्न है लेकिन परिवर्तन की आवश्यकता हमारे आंतरिक मन को है। स्वर्ग के अंदर देवी-देवता के कोई साधारण बोल, कर्म नहि होता। उनका जो भी कर्म, बोल होता है वो विशेष होता है। बी.के शिवानी बहन ने कहाँ कि अपने द्रष्टिकोण को परिवर्तन कर कैसे अपने साधारण संस्कारो को सतयुगी संस्कार बनाया जाये। उसके लिए राजयोग मेडिटेशन को सीखने के लिए सब को प्रेरणाये दी। आगे शिवानी बहन ने कहाँ कि अपनी कंपनी को Anger Free Zone बनाये उसके लिए आपको पहले Silence zone बनाना है।
Famous film actor भ्राता सुरेशभाई ओबेरोय ने भी अपना अनुभव सुनाया कि कैसे राजयोग मेडिटेशन के अभ्यास से उनके जीवन मे सकारात्मक परिवर्तन आया।

जामनगर और द्वारका जिल्ला की सेन्टर की संचालिका बी.के. सुष्मा बहन ने सभी को राजयोग मेडिटेशन कोर्ष करने के लिए सेन्टर पर आमंत्रित किया जो समय उनको suitable हो।

 

Continue Reading
Advertisement