Connect with us

Tree plantation

Brahma Kumaris Motihari has started tree plantation Campaign with Dainik Bhaskar

Published

on

ब्रह्माकुमारीज ने वृक्षारोपन अभियान आरंभ किया।
मोतिहारी,22-8-19,अशोक वर्मा
ब्रह्माकुमारीज के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू द्वारा चलाये जा रहे देश व्यापि वृक्षारोपन अभियान अंतर्गत नगर के मंगल सेमिनरी इंटर कालेज परिसर मे दर्जनो पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।पहला पौधा वरिष्ठ रायोगिनी बीके मीना एवं दैनिक भास्कर के व्यूरो संजय सिंह ने लगाकर पौधारोपन अभियान का शुभारंभ किया।बीके मीना बहन ने कहा कि यह अभियान सप्ताह भर चलाया जायेगा।अरेराज,हरसिद्धि, गायघाट एवं ढाका रोड मे भी वृक्षारोपन किया जायेगा। अभियान के सहभागी दैनिक भास्कर अखबार ने वृक्षारोपन के लिये पौधा उपलब्धता से लेकर पुरी व्यवस्था मे ब्रह्माकुमारीज को अपना सहयोग दिया।
स्कूल परिसर मे प्राचार्य मीना ने भी पौधा लगाया।वृक्षारोपन का दुसरा स्थान मुफस्सिल थाना परिसर था।थाना प्रभारी ने अपने सहयोगियों के साथ वृक्षारोपन किया।दोनो स्थानो पर भिन्न भिन्न प्रकार के फलदार एवं औषधीय पचास पौधे लगाये गये।वृक्षारोपन के बाद बीके मीना ने कहा कि संस्था देश मे पर्यावरण संतुलन हेतु हरियाली मिशन पर काम कर रही है।ग्राम विकास प्रभाग के बारे मे भी उन्होंने पुरी जानकारी दी।मीडिया प्रभारी बीके अशोक वर्मा ने संस्था का परिचय और सभी प्रभागों के बारे मे बताया। ।इंटर कालेज के प्राचार्या मीना देवी तथा थाना के सभी पुलिस अधिकारी , चंपा वाटिका मिशन के केशव मिश्रा एवं उनके सहयोगी मीना मिश्रा,चंदा वर्मा,पींटू सिंह एवं वृक्षारोपन अभियान के सहयोगी दैनिक भास्कर के व्यूरो संजय सिंह,परासर प्रभात,विजय कुमार,प्रिय रंजन एवं अन्य अतिथियों को बीके मीना ने ईश्वरीय सौगात दिया।उस मौके पर बीके वीभा,बीके रेखा,बीके रिंकी,बीके डा० अंजू,,बीके बबीता,बीके रंजन,बीके दीपक ,बीके अनिता, ,सुलोचना माता,गामा सिंह,शिवकुमार यादव के अलांवा काफी संख्या मे अन्य लोगों ने भाग लिया।

Continue Reading
Advertisement