ब्रह्माकुमारीज के लिए अति गौरव का विषय है कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम अभियांत्रिकी विभाग नरेला क्षेत्र द्वारा भ्राता आनन्द सिंह आर्य क्षेत्रीय निगम पार्षद वार्ड नं 34N की अध्यक्षता में सेक्टर 21 रोहिणी CNG station के सामने वाली रोड को “ब्रह्माकुमारीज मार्ग” नाम दिया गया है.
उदघाटन सोमवार 15/02/2021 को माननीय अतिथियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ.
1. भ्राता जयेंद्र डबास, चेयरमैन नरेला क्षेत्र BJP
2. भ्राता देवेन्द्र सोलंकी, नॉर्थ वेस्ट जिला अध्यक्ष BJP
3. भ्राता आनन्द सिंह आर्य, निगम पार्षद वॉर्ड 34N
4. भ्राता मोहन लाल गेरा, दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता BJP
5. बहन अंजू अमन कुमार, निगम पार्षद 31N BJP
6. भ्राता रितेश ठाकरा, JE maintainance
7. राजयोगिनी पुष्पा दीदी, डायरेक्टर पांडव भवन करोल बाग़
8. राजयोगिनी सरला दीदी, प्रभारी रानी बाग एवम रोहिणी
एवम विभिन्न स्थानों से पधारी ब्रह्मा कुमारी बहनें