Connect with us

Madhya Pradesh

Ideal Living : A Spiritual Exhibition by Brahma Kumaris

Published

on

Gwalior, Madhya Pradesh: Like every year, the Brahma Kumaris Gwalior branch organized an exhibition called ‘Ideal Living‘ at the Madhavrao Scindia Trade Fair. It was declared open to the public by the chief guest Mr. Jaideep Shah (Accountant General, Madhya Pradesh) in the presence of the Secretary of the trade fair Mr. T C Verma and Mr. R S Tomar (Exhibition Administrator). BK Adarsh (Head of the Brahma Kumaris Gwalior center) was also present along with many others from the Brahma Kumaris fraternity.

The aim of this exhibition was to introduce people to Rajayoga practices and relevant teachings about the Supreme Soul through the medium of pictures. It also gave a glimpse about the vision of a Golden Age and how the youth and females are making efforts towards achieving it. Anyone could come and take benefit of it for free.

BK Adarsh guided everyone in practicing Rajayoga meditation and said that in today’s world of ceaseless activity and stress, Rajayoga can prove to be a boon towards achieving a healthy and fulfilling life. Chief Guest Mr. Jaideep Shah, while appreciating the effort, said that due to the pace of the modern world, emotional distance between parents and children has widened. Rajayoga can help bridge this gap.

In Hindi:

आदर्श जीवन आध्यात्मिक प्रदर्शनी का भव्य शुभारंभ हुआ “श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेले में”

ग्वालियर: प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की स्थानीय शाखा द्वारा प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी ग्वालियर व्यापार मेला में आने वाले सैलानियों के लिए आध्यात्मिक एवं सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास के लिये, मेला के प्रदर्शनी सेक्टर में भव्य “आदर्श जीवन आध्यात्मिक प्रदर्शनी” का आयोजन किया गया है । जिसका विधिवत शुभारम्भ आज दिनांक 17 जनवरी को  मुख्य अतिथि के रूप में श्री जयदीप शाह जी (एकॉउंटेन्ट जनरल मध्य प्रदेश), विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्वालियर मेला के सचिव श्री टी सी वर्मा जी, श्री आर एस तोमर जी प्रदर्शनी प्रभारी, श्री विजय पांडेय जी मेला मीडिया प्रभारी, श्री आनन्द मिश्रा जी की उपस्थिति में  सम्पन्न हुआ| इस मुबारक मौके पर सेवाकेंद्र संचालिका बी के आदर्श बहन, बी. के. प्रहलाद भाई, बी के डॉ गुरचरण सहित सैकड़ों भाई बहन मौजूद थे । इस प्रदर्शनी में अनेक चित्रों के माध्यम से स्वयं का परिचय, पिता परमात्मा का परिचय, समय का परिचय, कर्मों की गुह्य गति के साथ राजयोग का परिचय दिया जाएगा । साथ ही आध्यात्मिक क्रांति के अग्रदूत बच्चे, युवा विश्व की आश, स्वर्णिम संसार का आधार नारी, जैसे सुंदर स्लोगन एवं चित्रो के माध्यम से सुंदर प्रेरणा दायक संदेश दिया गया है प्रतिदिन भाई बहनें इस प्रदर्शनी में पधार कर निशुुल्क लाभ ले सकेंगे ।
बी के आदर्श बहन जी ने बताया कि वर्तमान समय में जबकि चहुँ ओर भय, निराशा, तनाव एवं विकारों से ग्रसित वातावरण है ऐसे समय में यह प्रदर्शनी भाई बहनों के लिए एक वरदान सिद्ध होने वाली है । जिसमें समाज के विभिन्न आयु वर्ग और सभी धर्म विशेष की आत्माओं के लिए प्रदर्शनी में सुन्दर चित्रों के माध्यम से सन्देश दिया जाएगा । आज के व्यस्ततम जीवन में सुख शान्ति सम्पन्नता की अनुभूति करने में संस्थान का ये अनूठा प्रयास रहेगा, संस्थान के विभिन्न प्रभागों के द्वारा अनेक प्रकार की होने वाली अनेक सेवाओं में से एक ये छोटा सा प्रयास है, इसी के साथ ही दीदी जी ने सभी को मेडिटेशन भी कराया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे हुए श्री जयदीप शाह जी ने अपनी शुभभावनाएँ देते हुए कहा कि संस्थान समाज की बहुत ही विशेष सेवाओं में संलग्न है । उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद कहा कि इस प्रदर्शनी में जो विशेष रूप से बच्चों, महिलाओं एवं युवाओं के लिए जो मार्गदर्शन दिया जा रहा है वो बेहद ही सराहनीय है । आज के समय जो मात पिता और बच्चों के बीच की जो दूरी है वो साइंस के अनेक साधनों के कारण बढ़ती जा रही है । इसका समाधान राजयोग ही है।
मेला सचिव श्री टी सी वर्मा जी ने अपनी शुभकानाएं देते हुए कहा कि संस्थान द्वारा जो राजयोग की शिक्षाएं दी जा रही हैं वो बहुत ही उल्लेखनीय है एवं उसे जन जन तक पहुचाना हम सभी का कर्तव्य है| मंच संचालन बी.के. डॉ. गुरुचरण भाई ने किया तथा कार्यक्रम के अंत मे बी.के. प्रहलाद ने सभी का आभार ब्यक्त किया।
Continue Reading
Advertisement