Connect with us

Nepal

National Assembly Chairman of Nepal Pays Tribute to Brahma Baba

Published

on

Kathmandu, Nepal: The Brahma Kumaris of Kathmandu celebrated in memory of Prajapita Brahma Baba’s 50th year of leaving this mortal world, as World Peace Day.

Commencing at Amritvela (Early Dawn 4 am) all the members spent the whole day in powerful Rajayoga to experience deep inner peace and bliss. The atmosphere was calm and serene. Flower bouquets and garland were offered to Brahma Baba and by lighting a holy lamp before the photo of Brahma Baba hearty tributes were paid by all.

A Public Program was conducted at the Brahma Kumaris Centre which was attended by the Chairman of the National Assembly, Mr. Ganesh Prasad Timilsina, as the Chief Guest. He while expressing his gratitude said, “Unless there is Peace in human life, in spite of achieving the highest level of material progress, Human Society can never have true Peace and Happiness.” He said that the great acts performed by Brahma Baba in this direction are highly commendable and inspirational.

Special Guest of the occasion, the former Minister and Senior Leader of the Communist Party, Mr. Keshavlal Sreshta, said, “Development of the Positive Attitude in Man’s Nature is possible only by the Spiritual Knowledge imparted by Brahma Baba.” He said that he personally has experienced true Socialism in practice being adopted in Madhuban, Shantivan.

The entire program was presided over by BK Raj. Similarly, all the Brahma Kumaris Centres in Kathmandu and other Centres in Nepal also celebrated the Day with Powerful Yoga in an atmosphere of Peace and Silence.

In Hindi:

पिताश्री ब्रह्माबाबा की 50 वीं स्मृति दिवस कार्यक्रम सम्पन्न  
पिता श्री ब्रह्माबाबा का 50 वीं स्मृति दिवस तथा विश्व शान्ति दिवस को बहुत ही शक्तिशाली योगयुक्त वातावरण के साथ मनाया गया । 18 जनवरी को अमृत वेले से ही बाबा की स्नेह भरी याद में सभी ने बहुत ही अच्छे अच्छे अलौकिक फरिश्तापन का अनुभव किया । सारे दिन भर शान्ति और सन्नाटा का ही वातावरण रहा । बाबा के तस्वीर पर फूलमाला और फूलगुच्चा चढाकर एवं दीप प्रज्वलित करके श्रद्धा–सम्मान किया गया ।
 
19 जनवरी को आश्रम परिसर में ही बाबा की स्मृति दिवसका पब्लिक कार्यक्रम रखा गया जिसमें नेपाल के राष्ट्रिय सभा (National Assembly) के सम्माननीय अध्यक्ष गणेशप्रसाद तिमिल्सिना जी प्रमुख अतिथि रहे और उन्हों ने पिता श्री ब्रह्मा बाबा के प्रति श्रद्धासुमन व्यक्त करते हुये कहा की मानव जीवन में जब तक शान्ति नहीं आती तब तक भौतिक समृद्धि जितनी भी ऊंचाई पर हो मानव समाज सच्चे सुख और अमन चयन का अनुभव नहीं कर सकता और इस दिशा में ब्रह्मा बाबा ने जो महान कार्य किया वह बहुत प्रशंसनीय और प्ररेणादायी है बताया । 
कार्यक्रम के बिशिष्ट अतिथि पूर्व मन्त्री तथा कमुनिष्ट पार्टी के बरिष्ठ नेता केशवलाल श्रेष्ठ जी ने ब्रह्माबाबा के ज्ञान दर्शन से ही मानव के सोच में सकारत्मक परिवर्तन आ सकता है बताते हुये सही अर्थ में समाजवाद का ज्वलन्त नमूना ब्रह्माकुमारीज मुख्यलय मधुवन शान्तिवन में मैने खुद अनुभव किया है बताया । कार्यक्रम ब्रह्माकुमारी राज दिदी जी के अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ । 
इसी तरह काठमाण्डू के सभी सेवा केन्द्रों और बाहर के सेवा केन्द्रों पर भी बाबा का स्मृति दिवस बहुत ही साइलेन्स और शक्तिशाली वतावरण में सम्पन्न हुआ ।  
Continue Reading
Advertisement