Connect with us

Madhya Pradesh

New Year, Gudi Padwa, Navratri celebrations by Brahma Kumaris, Rajgarh

Published

on

New Year, Gudi Padwa, Navratri celebrations by the Brahma Kumaris were held at Shiv Vardan Bhawan in the presence of Parmanand Verma, Janpad Chief, M.V. Santosh, ITI officer, Dr.Ajay Saxena etc. in which BK Madhu didi shared the importance of understanding the spiritual significance of these festivals.

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में नव वर्ष, गुड़ी पड़वा और नवरात्रि के अवसर पर शिव वरदान भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया| इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष परमानंद वर्मा जी, आई.टी.आई. ऑफिसर एम.वी. संतोष जी ,समाजसेवी शशि शर्मा जी ,डॉक्टर अजय सक्सेना जी, भाजपा जिला संयोजक ओ.पी. शर्मा जी, आर. एस .एस. के रामपाल जी ब्रह्मा कुमारी मधु बहन आदि ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया | सभी अतिथियों ने अपनी-अपनी शुभकामनाएं दी |शशी शर्मा जी ने कहा कि हमें अपने ऊपर चढ़ी हुई अज्ञानता की धूल को उतारने के लिए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में आना चाहिए| साथी ही साथ अजय सक्सेना जी ने भी आश्रम से जुड़े रहने व यहां दिए जा रहे ज्ञान को प्राप्त करने की अपील की| ओ पी शर्मा जी ने भी कहा कि हमें भौतिक विकास के साथ-साथ आध्यात्मिक विकास की तरफ भी ध्यान देना है और इन त्यौहारों के माध्यम से ही हमारा आध्यात्मिक विकास भी हो जाता है। आर. एस .एस. के रामपाल जी ने कहां की संगठन से ही देश चलेगा| ब्रम्हाकुमारी मधु बहन ने भी नवरात्रि के आध्यात्मिक रहस्य से सभी को अवगत कराते हुए कहा कि नवरात्रि साल में 2 बार आती है और यह देवियां शिव शिव से उत्पन्न हुई शक्तियां है | मां दुर्गा जो दुर्गुणों का नाश करने वाली है |अभी वर्तमान में परमात्मा ईश्वर ज्ञान से हमारे अंदर व्याप्त अवगुणों को खत्म कर रहे हैं वर्तमान धर्म ग्लानी के समय जबकि परमात्मा का इस धरा पर अवतरण हो चुका है| अब फिर से सभी धर्म का विनाश और एक आदि सनातन दैवी-देवता धर्म की स्थापना हो रही है | इस अवसर पर संस्था के सदस्यों इंदिरा दांगी ,दुर्गेश योगी ,कु.वर्षा, गीत, कविता, डांस के माध्यम से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई| कार्यक्रम के आरंभ में सभी ने मिलकर विश्व की आत्माओं को शांति का दान देने हेतु ब्रम्हा कुमारी सीमा बहन ने राजयोग का अभ्यास | इस अवसर पर संस्था के सभी सदस्यों ने दीप जलाकर नव वर्ष कि बधाईयाँ दी|

Continue Reading
Advertisement