Connect with us

Uttar Pradesh

Brahma Baba : A Renunciate and Pioneer in Woman Empowerment

Published

on

Hathras, Uttar Pradesh:  The 50th Ascension Anniversary of the Founder of Brahma Kumaris, Brahma Baba was celebrated with great zeal and enthusiasm at Anandpuri Colony centre.

‘Before Incorporeal God Shiva entered his body, he was known as a kind, selfless, devotee, and a rich businessman of diamonds and jewels. He even went to 12 Gurus to be able to meet God. His life took an important turn when he saw the four-armed Vishnu and devastation of the world through bombs and natural disasters in 1936-37. The visions and divine words influenced his life very deeply and he wound up his business and entrusted everything to a trust of mothers and sisters. This was the first trust of the world which is still being run by mothers and sisters. The businessman of diamonds and jewels gave up those physical riches for the jewels of knowledge.’ BK Meena, Rampur, hence narrated the life history of Brahma Baba.

Before this, in the morning session of Rajayoga, meditation was conducted and Godly Versions were narrated. Later in afternoon, uninterrupted meditation was conducted and hundreds of BKs from various nearby areas paid homage. At this occasion, Radha Gawar, President, Inner Wheel and Deepa Chaddha felicitated BK Captain Ahsan Singh; and Manorama felicitated BK Shanta by presenting them a shawl.

BK Shanta, Centre Head of Brahma Kumaris in Anandpuri Colony, said that the BKs share the objective of becoming like Brahma Baba, for this they need to check their chart for the virtues and powers they have accumulated. We need to check if we hurt others. We need to go on removing our flaws.

At this occasion, BK Captain Ahsan Singh shared his experience of 40 years and said that Supreme Soul Shiva is very innocent. When we love Him sincerely, He helps us lead the boat of our lives out of the storms very easily. Deepak Rafi sang the song – “Apne Charnon ki sharan mein le lo Baba”(Take us under your canopy) and BK Shweta sang –“Shiv Baba hai pyar ke saagar” (Shiv Baba is the ocean of love).

At this occasion, Radha Gawar, President, Inner Wheel; Deepa Chaddha, BK Urmila, BK Seema, BK Durgesh, BK Meena, BK Neetu, BK Komal and hundreds of BKs from Tochigarh, Rampur, Sasni, Ladhpur, Sonai, Madrak centres paid their homage to Brahma Baba.

——————————————————————————————————–

नारी सशक्तिकरण के पुरोधा एवं स्वर्णिम दैवीय सृष्टि की स्थापना के लिए नियुक्त एक दिव्य पुरूष थे प्रजापिता ब्रह्मा बाबा

 सामान्यजन कहते हैं पहले पेट पूजा बाद में काम दूजा लेकिन भक्तिभावना से भरपूर ब्रह्मा बाबा अपने भक्तिकाल में भी यह नियम अपनाते थे कि पहले भक्ति पूजा, पेट दूजा। परमपिता परमात्मा शिव की प्रवेशता से पूर्व उन्हें एक उदार पुरूष, निश्छल दानी प्रवृत्ति वाला, भक्ति भावना से ओत-प्रोत, हीरे-जवाहरात के धनी व्यापारी के रूप में जाना जाता था। परमात्म प्राप्ति के लिए आपने बारह गुरू भी किये थे। बाबा के जीवन में महत्वपूर्ण मोड़ तब आया जब सन् 1936-37 में बाबा को विष्णु चतुर्भुज और सृष्टि के विनाशकारी बमों और प्राकृतिक आपदाओं से महापरिवर्तन का साक्षात्कार भी हुआ। साक्षात्कारों और दिव्य वाणी का उनके जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ा उन्होंने अपने व्यापार को समेट लिया और माताओं-कन्याओं का एक ट्रस्ट बनाकर सब कुछ उनके नाम कर दिया। यह संसार का पहला ऐसा आध्यात्मिक ट्रस्ट बना जिसका संचालन पूर्ण रूप से माताओं बहिनों द्वारा आज भी हो रहा है। हीरे -जवाहरातों के व्यापारी ने ज्ञान रत्नों के आगे रथूल रत्न भी ठुकरा दिये। ब्रह्मा बाबा के जीवन कहानी को बताते हुए रामपुर से पधारी बी.के. मीना बहिन ने व्यक्त किये।

इससे पूर्व प्रातःकालीन राजयोग कक्षा में राजयोग साधना तथा ईश्वरीय महावाक्यों का श्रवण कराया गया। तदुपरान्त दोपहर में अखण्ड योग साधना का अभ्यास तथा जनपद की विभिन्न गीतापाठशालाओं से पधारे सैकड़ों ब्रह्मावत्सों द्वारा शृद्धासुमन अर्पित किये। इस अवसर पर इनरव्हील की

तथा दीपा चढ्ढा ने बी.के. कैप्टन अहसान सिंह तथा मनोरमा बहिन द्वारा बीके शान्ता बहिन का शॉल पहनाकर सम्मान किया।

आनन्दपुरी कालोनी केन्द्र प्रभारी बी.के. शान्ता बहिन ने कहा कि सभी ब्रह्मावत्सों का उद्देश्य है। कि वे ब्रह्मा बाबा के समान बनें तो इसके लिए अपना चार्ट चैक करना है कि हमारे में कितने दैवीय गुण और शक्तियाँ आई हैं। किसी को दुःख तो नहीं देते। कमियों को निकालते जाना है।

इस अवसर पर बी.के. कैप्टन अहसान सिंह ने अपने 40 वर्षों के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि परमात्मा शिव बहुत ही भोला भण्डारी हैं उन्हें दिल से स्नेह करने पर वे जीवन की नैया को तूफानों से निकालकर सहज और सरल बना देते हैं। दीपक रफी ने अपने चरणों की शरण में ले लो बाबा” तथा बी.के. श्वेता बहिन ने शिव बाबा हैं प्यार के सागर” गीत की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर इनरव्हील की अध्यक्षा राधा गावर तथा दीपा चढ्ढा, मोनिका, बी.के. उर्मिला बहिन, बी.के. सीमा बहिन, बी.के. दुर्गेश बहिन, बी.के. मीना बहिन, बी.के. नीतू बहिन,बी.के. कोमल बहिन सहित तोछीगढ, रामपुर, सासनी, लाढ़पुर, सोनई, मडराक आदि गीतापाठशालाओं के सैकड़ों ब्रह्मावत्सों ने ब्रह्मा बाबा को शृद्धासुमन अर्पित किये।

Continue Reading
Advertisement