Connect with us

Chhatisgarh

Role of Women in Creating a Better Society

Published

on

Champaran, Raipur, Chhatisgarh: Brahma Kumaris Champaran conducted a program in which BK Narain, National Co-ordinator of the Religious Wing of the Rajayoga Education and Research Foundation, while talking about ‘the role of women in the transformation of sanskars’, said, “Everybody seeks peace from God, not wealth, status or health. They offer devotion and penance for the attainment of peace because with the power of peace one attains physical health, a joyful heart, inner powers and blissful actions. This peace cannot be attained from the outer world; however, when we progress towards the truth of the inner world, we automatically become fulfilled with that peace, which begins to make our life obstacle-free and we start attaining endless wealth and health. The word ‘peace’ is the symbol of women’s power. Women is not the symbol of weakness; rather she is the symbol of strength. It is required to understand the literal meaning of this word. At the occasion of Navratri, this word is praised during the worship of nine deities.”

BK Makhan, from Gurugram, Delhi, talking about the significance of the Makar Sankranti festival, said that sesame seeds are the symbol of the small weaknesses within us, and when they are burnt in fire, our life is filled with sweetness just like jaggery sweetens our mouth. A soul is able to love others; the symbol of this is the sharing of sesame seed sweets.

Hemlata, former Sarpanch, said that a mother is the first teacher of her children. In the process of  the inculcation of sanskars, the most important role is played by the nature of a woman. Jijabai narrated the tales of bravery to her unborn child during conception and hence gave birth to a great warrior – Shivaji. This is a great example of motherhood.

The program was presided by BK Pushpa, the Chief Executive of the Nawapara BK Center. Addressing the audience, she said that the days become longer from Makar Sankranti, which signifies that at present God has come to remove the darkness of the iron age and brighten the world with His knowledge.

Pushpa Sahoo, Sarpanch, Champaran, said that the empowerment of women can eradicate many evils from the society. Because of women’s empowerment and initiatives, at many places, the evils have been put to a check already. Women can establish the ideals in the society by awakening their inner powers through spirituality.

The event was coordinated by BK Shakuntala, Centre Coordinator.  The program ended with a guided meditation experience for peace.

In Hindi:

स्वर्णिम देवी दुनिया शांति की शक्ति से स्थापन होगी।    

चंपारण, रायपुर ,छत्तीसगढ़: सभी मानव परमात्मा से शांति की कामना रखते हैं। धन, वैभव, आरोग्य की नहीं। शांति की प्राप्ति के लिए साधना, भक्ति करते हैं क्योंकि शांति की शक्ति में ही तन का आरोग्य, मन की खुशी, आंतरिक शक्ति व कर्मों में आनंद की प्राप्ति होती है। यह शांति बाह्य जगत से नहीं अपितु जब हम आतरीक जगत में सत्य की ओर अग्रसर होते हैं तब स्वत ही उस शांति से ओतप्रोत होने लगते हैं, जिससे जीवन विध्न से मुक्त होने लगता है, अपार संपत्ति व स्वास्थ्य की प्राप्ति होने लगती है। यह विचार इंदौर से पधारे धार्मिक प्रभाग के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य ब्रह्मा कुमार नारायण भाई ने स्थानीय सेवा केंद्र पर आयोजित हल्दी कुमकुम में महिलाओं के लिए संस्कार निर्माण में महिलाओं का योगदान विषय पर बताया की शांति शब्द नारी शक्ति  का प्रतीक है नारी कमजोर का प्रतीक नहीं अपितु शक्ति का प्रतीक है। आवश्यकता है इसके शाब्दिक अर्थ में स्थित होने का। इसी का यादगार नौ देवियों का गायन विशेष नवरात्रि में किया जाता है। गुरुग्राम दिल्ली से पधारे ब्रह्माकुमार माखन भाई ने मकर संक्रांति का महत्व बताते हुए कहा कि तिल हमारी छोटी-छोटी बुराइयों का प्रतीक है उसे अग्नि में जला कर स्वाहा कर देते हैं तो जीवन में गुड़ जैसी मिठास आने लगती है। आत्मा एक दूसरे से प्यार करने लगती है इसी का प्रतीक तिल लड्डू खिलाया जाता है। पूर्व सरपंच हेमलता बहन ने कहा कि नारी बच्चों की प्रथम गुरु होती है। बच्चों के संस्कार निर्माण में नारी के स्वभाव, भाव, भावना का प्रभाव बच्चे के मन पर सबसे ज्यादा पड़ता है। जीजाबाई ने ही गर्भ के समय ही शौर्य गाथा सुना कर वीर शिवाजी को पैदा किया इसी का उदाहरण है। कार्यक्रम की अध्यक्षता नवा पारा सेवा केंद्र की संचालिका ब्रम्हाकुमारी पुष्पा बहन ने कहा कि मकर सक्रांति पर सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण करता है दिन बड़े होने लगते हैं इसका अर्थ है कि वर्तमान परमात्मा कलयुग रात्रि में आकर ज्ञान अंधेरा दूर कर देता है जिससे आने वाला दिन अर्थात ज्ञान उजाले से प्रकाशित रहता है। चंपारण ग्राम की सरपंच पुष्पा साहू ने कहा कि अगर नारी शक्ति जाग जाए तो समाज में अनेक कुरीतियों का समाधान हो सकता है।  शराब, जुआ, आदि बातों का। आज कई गांव में नारी शक्ति समाज में आगे आकर के बुराइयों का विरोध के कारण पुरुषों में डर बढ़ने लगा है आध्यात्मिकता के द्वारा आंतरिक शक्तियों को प्राप्त कर नारी समाज में आदर्श स्थापित कर सकती है। कार्यक्रम का संचालन सेवा केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी शकुंतला ने किया। अंत में सभी को हल्दी कुमकुम का टीका लड्डू फल प्रदान किया गया। कार्यक्रम में सिया साहू, नीरज साहू, जोगेश्वरी बहन, भानु भाई भी उपस्थित थे।  कार्यक्रम के अंत में शांति अनुभूति राजयोग के माध्यम से कराई गई।

Continue Reading
Advertisement