Connect with us

Maharashtra

“Seven Billion Acts of Goodness” Event By Brahma Kumaris

Published

on

Latur, Maharashtra: The Brahma Kumaris of Latur in the Maharashtra State organised a program for Teenagers on Personality Development, under the banner of “Seven Billion Acts of Goodness,” at the Renuka Chemistry Classes, one of the top ten Institutes in India.

BK Ram Prakash, reputed Orator on Human Values, was invited as a Chief Guest from America for this Program. He said, “Personality is formed when something extra is done for others and today in the Marks System, Extra-Curricular Activities are also considered for giving Extra Marks.” Further he said, “Today, because of my own special activities, I could become a Guide for others in the World. Otherwise I am neither a Macho Man nor a Super Man but I am definitely having my own unique personality.” “Therefore,” he said, “Children must take interest in any Extra-Curricular Activities along with their Normal Studies. They must engage themselves in any Nobler Deeds that will build their Special Identity.”

In this Program, the Director and Principal of the Renuka Classes, Mr. Shivraj Motegaonkar, stated that he learned a lot from these classes.

BK Punya, Co-director of the Brahma Kumaris Centre in Latur, said, “Our Deposit of Blessings earned goes on accumulating by continuous performance of Nobler Deeds, which in turn helps us as our luck in life, at the right time of need.”

The program was well attended by hundreds of students which was highly beneficial for all.

In Hindi:

सत्कर्मों से ही बनेगी नई पर्सनालिटी -ब्रह्माकुमार रामप्रसाद
         महाराष्ट्र,ब्रह्माकुमारीज़  लातूर  सेवाकेंद्र, द्वारा सात अरब सत्कर्मों की महायोजना  कार्यक्रम के अंतर्गत , टीनएजर्स  बच्चौ के  लिए , भारत देश की टॉप टेन इंस्टिट्यूट में से एक “रेणुकाई केमिस्ट्री क्लासेज” के लिए पर्सनालिटी डेवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया था । इस  कार्यक्रम के लिए अमेरिका से पधारे ब्रह्माकुमार रामप्रसाद मुख्या वक्ता थे । ब्रह्माकुमार रामप्रसाद ने इस कार्यक्रम के मौके पर बताया की पर्सनालिटी तो तब बनती है जब आप दूसरों के लिए कुछ एक्स्ट्रा करते हो और आज-कल मार्क्स सिस्टम में भी एक्स्ट्रा एक्टिविटी के ही मार्क्स  गिनती में लिए जाते है, आगे उन्होंने कहा  खुद के जीवन की एक्स्ट्रा एक्टिविटी के वजह से ही आज वह पुरे दुनिया के मार्गदर्शक बन गए है यह कहते हुए उन्होंने यह कहा की, नहीं तो वह कोई माचो मैन है, नहीं सुपरमैन लेकिन आज उनकी अलग पर्सनालिटी जरूर है , तो बच्चोने भी अपनी रेगुलर शिक्षा के साथ एक्स्ट्रा सत्कर्म करना भी जरुरी है तो ही उनकी अलग पर्सनालिटी बनेगी।
इस कार्यक्रम के लिए प्राध्यापक शिवराज मोटेगावकर, (संचालक रेणुकाई क्लासेज) ने अपने विचार रखते हुए कहा की उन्होंने भी  इस कार्यक्रम से बहुत कुछ शिखा है ।इस कार्यक्रम का लाभ सेकड़ो छात्रोने  लिया ।
ब्रह्माकुमारी पुण्या,(सहसंचालिका लातूर सेवाकेंद्र ) ने कहा की सत्कर्म करने से ही हमारे दवाओं का खता जमा होता है और दुवाएही हमारा लक की रूप में काम करती है ।
Continue Reading
Advertisement