Connect with us

Madhya Pradesh

Shajapur : Tree plantation Campaign with Dainik Bhaskar

Published

on

आज दिनांक 27अगस्त 2019 को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय हरायपूरा शाजापुर म.प्र. एवं कृषि विज्ञान केन्द्र शाजापुर के संयुक्त तत्वाधान में ब्रह्माकुमारीज की पूर्व मुख्य प्रशाशिका राजयोगीनी दादी प्रकाशमनी जी के 12 वे पुण्यस्मृति दिवस के उपलक्ष्य में मेरा भारत हरित भारत. मेरा भारत स्वच्छ भारत के बेनर तले वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित हुआ.
जिसमें मंचासीन वरिष्ठ कृषी वेग्यानिक डा.जी.आर.अम्बावतीया जी एवं वरिष्ठ कृषी वेग्यानिक डा.कायमसीह जी एवं वरिष्ठ कृषी वेग्यानिक डा. सुधीर धाकड़ जी. कृषि गृह वेग्यानिक बहन गायत्री ब्रह्माकुमारी प्रतिभा बहन. ब्रह्माकुमारी पूनम बहन. ब्रह्माकुमारी चंदा बहन. ब्रह्माकुमार दीपक भाई.
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता को दीप प्रज्वलन कर किया जिसमें सरस्वती विद्या मंदिर के 11 वी एवं 12 वी कक्षा के विद्यार्थियों ने शारदा मा की वन्दना गाई. और कार्यक्रम शुरू हुआ .
फिर वरिष्ठ कृषी वेग्यानिक डा.जी.आर.अम्बावतीया जी ने पेड़ो का जीवन में महत्व बताते हुए कहा की यदि वृक्ष नही तो पर्यावरण नही और पर्यावरण नही तो जीवन नही क्योकि वृक्ष ही बादलों का आवाहन करते हे जिससे बादल वर्षा करते है और प्रकृति खुशहाल हो जाती है. और प्रकृति फिर से हरी भरी हो जाती है आज वृक्षों की कटाई तो जोरो पर है और वृक्ष लगाता कोई नही और सभी को 6-6 पेड़ लगाने का संकल्प दिलाया और उसे जिंदा रख ध्यान रखने के लिये कहा.
ब्रह्माकुमारी प्रतिभा बहन ने बताया की आज का दिन एक विशेष है जो की ब्रह्माकुमारीज की पूर्व मुख्य प्रशाशिका राजयोगीनी दादी प्रकाशमनी जी के 12 वें पुण्यस्मृति दिवस जो की 25 अगस्त को था के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण की संस्थान द्वारा पूरे भारत भर में एक मुहिम चलाई है जिसके अन्तर्गत प्रत्येक ब्रह्माकुमारीज की शाखा को कम से कम 100 -100 पेड़ लगाने का लक्ष्य दीया गया है. जिसका आज हम कृषि विज्ञान केन्द्र शाजापुर में शुभारंभ कर रहे है. आगे उन्होंने कहा की आज जहाँ मानव प्रकृति का दोहन करने में लगा है वही परमात्मा शिव नया भारत स्वर्णीण भारत बनाने का कार्य ब्रह्माकुमारी संस्थान के द्वारा गुप्त रूप में करवा रहे है क्योकि भारत को अखंड भारत कहते है जिसका पूरी तरह कभी विनाश हो नही सकता इसी नई दुनिया की स्थापना में आज शाजापुर जिले में हम आप सब मीलकर एक मुहिम छेड़ दें जो शाजापुर को हरियाली से सजाकर स्वच्छ शाजापुर बनाकर मेरा भारत हरित भारत. मेरा भारत स्वच्छ भारत की संकल्पना को साकार कर दे.
वही ब्रह्माकुमारी पूनम बहन ने ईश्वरीय गीत सुनाकर सभी को राजयोग का अभ्यास के द्वारा प्रकृति को भी शान्ति का दान दीया . एवम वृक्ष को जीवन दाता कह बताया की एक पेड़ कई लोगो को जीवन देने के निमित्त बनता है फल देता है स्वास्थ ठीक रखता .
वही ब्रह्माकुमारी चंदा बहन ने बताया की यह हमारा शरीर पाँच तत्वों से मिलकर बना है जल. वायु. पृथ्वी. अग्नि और आकाश और यदि पेड़ नही तो वायु (आक्सीजन) नही. जल नही और जल नही तो जीवन नही इसीलिए प्रकृति ले इन तत्वों की रक्षा करे और पेड़ लगाए.
कृषि विज्ञान केन्द्र के संचालक वरिष्ठ कृषी वेग्यानिक डा.कायमसीह जी ने ब्रह्माकुमारी संस्थान की इस पहल की प्रशंसा की और वृक्षों की अधिक से अधिक पौधे लगाकर उन्हें सुरक्षित भी रख आने वाली नई पीढ़ी को जीवन देने में सहयोगी बने इस बात पर जोर दीया .
कृषि वेग्यानिक सुधीर धाकड़ जी ने मंच संचालन किया और उन्होंने भी पेड़ो का मनुष्यों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव बताते हुए पेड़ लगाने का सभी नगर वासियों से आग्रह किया .
ब्रह्माकुमार दीपक दीपक भाई ने बताया की यह अभियान 25 अगस्त से 30 सितंबर तक ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा चलाया जाएगा जिसमें पूरे देश में 20 लाख पौधे लगाने एवं उन्हें सुरक्षित रखने का लक्ष्य पूरे संस्थान के विभिन्न शाखाओं द्वारा लक्ष्य निर्धारित किया है और फिर सभी से नारे लगवाए पेड़ लगाओ जीवन बचाओ पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ. मेरा भारत हरित भारत मेरा भारत स्वच्छ भारत के नारे लगवाए.
प्रोफेसर वरयाणी जी ने भी पेड़ लगाने में सभी के सहयोग की आवश्यकता है क्योकि सर्व के सहयोग से ही सुखमय संसार आएगा यह बात कही.
कार्यक्रम में संस्थान के सदस्यों में माताएँ बहनें भाई सभी बड़ी संख्या में मौजूद रहे और सभी ने पेड़ लगाए. कार्यक्रम का लाभ लेने में सरस्वती विद्या मंदिर के 11 वी एवं 12 वी कक्षा के छात्र छात्राएं भी सम्मिलित रहे एवं सभी ने ग्राम गीरवर की सडको पर रैली निकालकर नारे लगाते हुए सभी वृक्ष लगाने का संदेश भी दीया.

दैनिक भास्कर पेपर से बहादुर भाई जी. प्रोफेसर द्वारिका प्रसाद वर्यानि जी. पर्वतसीह जी. भ्राता मनोहर नायक जी. भ्राता रामबाबू सोनी जी. मनोज विश्वकर्मा जी. सुनील भाटी जी. सुभाष गामी जी. हेमराज कोटवानी जी प्रदीप श्रीवास्तवजी.
आदि बड़ी संख्या में भाई बहन मौजूद रहे.
सभी ने बाद में पेड़ पौधे लगाए जिसमें नीम. पारस पीपल. एवं पीपल व अन्य 100 पौधे लगाए एवं सभी ने 6-6 पेड़ पौधे लगाने का संकल्प किया.

Continue Reading
Advertisement