Connect with us

Haryana

Women’s Self-Help Community Festival by Brahma Kumaris

Published

on

Kadma, Haryana: The Brahma Kumaris of Kadma in collaboration with the rural development circle organized a “Women’s Self-Help Community Festival,” under the aegis of ‘Let’s move towards the village‘ program. Many sports tournaments and cultural programs were organized on this occasion. The Chief Guest, Mr. Sukhwinder Singh Mandhi, Legislator from Badhra, said that spirituality helps increase a person’s confidence in handling life situations and hence increases self-reliance. The Brahma Kumaris have truly worked for women’s empowerment by using spirituality as a medium of self-reliance.

BK Vasudha, speaking in this program, said that a woman is the central point around which the whole family revolves. If she empowers herself spiritually, the life of her family can progress with happiness and prosperity. She gave the example of 103-year-old Dadi Janki, Head of the Brahma Kumaris organization, who is still going strong and shouldering many responsibilities, only because of her inner strength.

District agri bank administrator Vijay Kumar said that self-reliance in women not only empowers them economically, but also develops leadership skills in them. District Development Organizer NABARD, Sohanlal, said that a developed society is possible only with self-sufficient females, a fact which is amply promoted by the Brahma Kumaris. Rural Development Circle head Rajendra Kumar pointed out the need to help women get rid of social and personal discrimination. BK Vasudha also felicitated women from the Self-Help Group on this occasion.

In Hindi:

कादमा(हरियाणा):– ग्रामीण विकास मंडल व ब्रह्माकुमारीज कादमा के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा सप्ताह के दौरान झोझूकलांं के आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल में “चलो गांव की ओर अभियान”के तहत “स्वयं सहायता समूह महिला उत्सव” का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न खेल स्पर्धाओं के साथ हरियाणवी सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।जिसमें बतौर मुख्य अतिथि बाढड़ा के विधायक भ्राता सुखविंदर सिंह मांढी ने शिरकत करते हुए कहा कि अध्यात्म से मनोबल बढ़ता है जिससे स्व का सशक्तिकरण होता है ब्रह्माकुमारी संस्था पूरे विश्व में एक मिसाल है जिसने अध्यात्म के बल पर नारी उत्थान का कार्य किया है सच्चे मायने में महिला सशक्तिकरण का कार्य किया है जिससे समाज में नारी का मान, सम्मान बढ़ा है।ग्रामीण विकास मंडल जो महिलाओं को चारदीवारी से बाहर ले कर के आया और इस तरह के आयोजन में भागीदारी कराना वास्तव में महिलाओं का सशक्तीकरण है।कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने कहा कि महिला एक परिवार की धूरी है जिसके चारों तरफ समूचा परिवार घूमता है अगर नारी स्वयं को अध्यात्म के बल पर नैतिक व आध्यात्मिक मूल्यों से सुसज्जित कर ले तो अवश्य ही परिवार में सुख, शांति, आनंद का माहौल पैदा होगा। ब्रह्माकुमारी बहन ने कहा कि आध्यात्मिकता हमें आंतरिक रूप से सशक्त बनाती है जिसके बल पर ही आज महिलाएं खेल सहित अन्य विभिन्न क्षेत्रों में अपना लोहा मनवा रही हैं। उन्होंने दादी जानकी जी का उदाहरण देते हुए कहा कि 103 वर्ष की दादी आज भी अपने मन, वचन, कर्म से समूचे विश्व में आध्यात्मिक मूल्यों का पाठ पढ़ा रही है यह उनके आंतरिक सशक्त होने का ही परिणाम है। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक विजय कुमार ने कहा कि स्वयं सहायता समूह कार्यक्रम के माध्यम से महिलाएं अपने परिवार की आर्थिक सहायता तो कर ही रही है साथ में उनमें नेतृत्व की कला भी विकसित होती है। जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड सोहनलाल ने नारी को निर्माण का पर्याय बताया और कहा कि महिलाओं को आगे बढ़ाने में सभी को सहयोग करना चाहिए और ब्रह्माकुमारी संस्था इसका जीता जागता उदाहरण है। ग्रामीण विकास मंडल अध्यक्ष राजेंद्र कुमार ने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का फेडरेशन बनाकर उनका पारिवारिक और सामाजिक भेदभाव से निजात दिलाने की आवश्यकता है जिसमें ब्रह्माकुमारी संस्था में दी जाने वाली शिक्षा एक रामबाण का काम कर सकती है। आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल समिति के चेयरमैन अशोक शर्मा ने सभी का स्वागत तो प्राचार्य डॉक्टर प्रमेंद्र चित्तौड़िया ने धन्यवाद किया। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सम्मानित किया गया तथा ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन को विशेष ग्रामीण विकास मंडल की महिला प्रेरक कविता व अनीता ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया।

 

Continue Reading
Advertisement