Connect with us

Corona News

कोरोना की रोकथाम में लगे पुलिस बल को ब्रम्हाकुमारी यों ने भोग वितरित किया व भय चिंता से मुक्ति

Published

on

कोरोना की रोकथाम में लगे पुलिस बल को ब्रम्हाकुमारी यों ने भोग वितरित किया व भय चिंता से मुक्ति के लिए भगवान से प्रार्थना की

23–4–2020 अलीराजपुर मैं जिला प्रशासन की अपील पर लॉकडाउन के दौरान ब्रम्हाकुमारी माधुरी दीदी की ओर से
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के सभी सेवा केंद्रों में सोशल डिस्टेंस का प्लान करते हुए ब्रह्म मुहूर्त में 3:00 बजे से 5:00 बजे तक और शाम को 6:00 से 8:00 तक सेवाकेंद्र में रहने वाले भाई बहने 22 मार्च से ध्यान साधना पर विश्व के लोगों को भय से मुक्ति के लिए राजयोग मेडिटेशन के माध्यम से शुभ संकल्पों के प्रकम्पन फैला रही है|
लॉक डाउन के कारण संस्थान की सभी सेवाएं स्थगित है। अतः ब्रम्हाकुमारी बहने रोजाना कम से कम 4 घंटे बैठकर पूरे विश्व को परमात्मा से शक्ति लेकर श्रेष्ठ संकल्पों के प्रकम्पन चारों ओर वायुमंडल में प्रवाहित करती है ताकि लोग कोरोना के भय से से भय से से निकलकर खुशहाल जिंदगी जी सकें।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार कोरोना के भय से दुनिया भर में 30 प्रतिशत मानसिक रोगी बढ़ गई है लोक कोरोना के भय से साये मैं जी रहे हैं ब्रम्हाकुमारी माधुरी दीदी ने बताया कि इस तरह के मानसिक रोगों की सबसे अच्छी दवा है मेडिटेशन ।
राजयोग मेडिटेशन के नियमित अभ्यास से हम सभी तरह के मानसिक बीमारियों से दूर रहकर भयमुक्त जीवन जी सकते हैं
ब्रह्माकुमारी आश्रम पर रहने वाले वाले ब्रम्हाकुमारी माधुरी दीदी , सेना बेन, रीना बेन, ब्रह्माकुमार लालू भाई, अर्जुन भाई को 22 मार्च से 22 मई तक एक महीना हो गया है योग तपस्या करते हुए इस खुशी में ब्रम्हाकुमारी माधुरी दीदी ने पुलिस दिन भर खड़े रहकर देश की सेवा करती है इसलिए उनको भी भगवान की शक्ति की जरूरत है इसलिए आज गुरुवार का दिन है भगवान को भोग लगाकर
अलीराजपुर में हर चोरहा पर 70 पुलिस कर्मचारी को नाश्ते में पूड़ी सब्जी और हलवा बनाकर दिया है ।
जिसमें मौजूद थे
(S.D.M.) श्री विजय कुमार मंडलोई, (R.I.Sir) श्री पुरुषोत्तम विशनोई, (S.D.O.P.)श्री धीरज बाबर, मदन भाई पोरवाल , अरुण गेहलोत , गोपाल भाई भी उपस्थित थे