Azadi ke Amrit Mahotsav
आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर प्रोजेक्ट का शुभारंभ

पिताश्री ब्रह्माबाबा के 53 वे पुण्यतिथि पर Brahma kumaris तथा भारत सरकार के संस्कृति एवं पर्यटनमंत्रालय के उपलक्ष में आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर प्रोजेक्ट का शुभारंभ शांतिवन आबूरोड में भारत के माननीय वड़ाप्रधान श्री नरेंद्र मोदीजी के द्वारा वर्चुअल उद्घाटन हुआ। उसी समय वह लाइव के साथ स्थानिक केशोद सेवाकेंद्र पर संसदसभ्य भ्राता रमेश भाई धडूक की अध्यक्षता में पूर्व धारासभ्य भ्राता अरविंद भाई लाडानी, नगर पालिका के प्रमुख भगिनी लाभुबेन पिपलिया, प्रवीण भाई भालारा, अग्रणी बिल्डर भ्राता जयंतीभाई वाघसिया तथा अग्रणी नागरिकों की उपस्थिति में प्रोजेक्ट का लॉन्चिंग हुआ।