सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी अभियान के प्रति भेजी शुभकामनाएं
श्रीनगर गढ़वाल उत्तराखंड में दो दिवसीय ट्रेनिंग और भव्य उद्घाटन समारोह का हुआ आयोजन
श्रीनगर उत्तराखंड। कला एवं संस्कृति प्रभाग द्वारा दादी मनोहर इंद्रा राजयोग भवन श्रीनगर उत्तराखंड में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर और भव्य उद्घाटन समारोह का हुआ सफल आयोजन । साथ ही नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान का नवनिर्मित प्रचार वाहन को हरी झंडी दी गयी I देश के विभिन्न हिस्सों से आए सुप्रसिद्ध गायकों एवं कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियां से बिखेरा अध्यात्म का जादू I
इस कार्यक्रम में अहमदाबाद से पहुँचे मुख्य वक्ता चेयरपर्सन कला एवं संस्कृति प्रभाग आदरणीय राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी चंद्रिका दीदी जी ने कहा कि भारतीय प्राचीन संस्कृति और सभ्यता प्रति दिव्य जागृति फैलाने के लिए देश के विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों एवं संस्थानों के साथ ही कम्युनिटी में जाकर अभियान चलाया जाएगा। साथ ही आज के समय में प्रेम शांति और सद्भावना कितनी महत्वपूर्ण है इस बात पर प्रेरणादायक वक्तव्य दिया। उन्होंने कहा कि आत्म- चिंतन आत्म-सम्मान और आत्म-प्रेम बढ़ाने से स्वतः ही दूसरों को हमसे शांति प्रेम और शक्ति की अनुभूति होती रहेगी I
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायक रुद्रप्रयाग श्री भरत सिंह चौधरी जी ने कहा कि राजयोग ही वह मार्ग है जिससे हम सुख-दुख लाभ हानि में एक सम्मान रहना सीखता है ।
ब्रह्माकुमारी प्रेम दीदी जी नेशनल कोऑर्डिनेटर कला एवं संस्कृति प्रभाग एवं सब्जोन इंचार्ज करनाल ने बताया कि यह अभियान वर्तमान में 14 राज्यों में चल रहा है जिसका 2026 में राष्ट्रपति भवन में भव्य समापन समारोह रखा जाएगा।
कार्यक्रम में चंडीगढ़ से पहुंचे ब्रह्माकुमार राधेश्याम गर्ग जी मैनेजिंग डायरेक्टर सोनालिका प्रिंट्स मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी का शुभकामना संदेश पढ़कर सुनाया जिसमें उनके द्वारा कहा गया कि उत्तराखंड में चल रही चार धाम यात्रा के दौरान शानदार अभियान के द्वारा अलख जगह कर चार चांद लग गए है। उन्होंने समस्त ब्रह्माकुमारीज के भाई-बहनों को कार्यक्रम की सफलता हेतु अपनी बधाई दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी जी ने की उन्होंने इस आयोजन को समाज हित में प्रेरणादायक बताया और कार्यक्रम में निमंत्रण देने पर संस्था का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम की अति विशिष्ट अतिथि श्री श्याम वीर सैनी जी राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार ने कहा कि कि भारत युवा देश है और युवा हर देश की ताकत होते हैं किंतु हमें इन्हें नशे की बुरी आदत से बचाना होगा, जिसमें ब्रह्माकुमारी संस्था का नशा मुक्ति उत्तराखंड अभियान बहुत ही कारगर साबित होगा।
ब्रह्माकुमारी पूनम दीदी जी नेशनल कोऑर्डिनेटर कला एवं संस्कृति विभाग ने सभी की प्रति प्रेम शांति सद्भावना रखने की प्रतिज्ञा करवाई।
कार्यक्रम के आयोजक क्षेत्रीय निदेशक सीनियर नेशनल कोऑर्डिनेटर भ्राता मेहरचंद जी ने कहा की भारत की आजादी में कलाकारों द्वारा रचे गए गीतों की महत्त्वपूर्ण भूमिका थी I लेकिन जैसे जैसे समय बदला आज चरित्रहीनता भी कला का रूप ले रही है I उन्होंने कहा की इस अभियान के माध्यम से भारतीय कला एवं संस्कृति के संरक्षण और इसे बढ़ावा देने के लिए अन्य जगहों पर भी कार्यक्रम किए जाएंगे I
इस मौके पर राष्ट्रीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के अध्यक्ष पंडित हेमंत गुरु महाराज जी ने संपूर्ण रामायण पर आधारित कथक नृत्य प्रस्तुति ने लोगों को मंत्रमुग्ध किए रखा। कार्यक्रम में पधारे सुप्रसिद्ध रंगकर्मी श्री विमल बहुगुणा जी , आचार्य अंकित पांडे जी पिथौरागढ़ एवं तबला वादक आयुष सामंत जी की भावनात्मक गीतों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। हिमाचल की आवाज ब्रह्माकुमार पुनीत मेहता जी ने शिव बाबा की याद के दिव्या गीतों ने तन और मन दोनों को उमंग उत्साह से आनंदित कर झूमने में मजबूर कर दिया। मुख्यालय माउंट आबू से पधारे सुप्रसिद्ध गीतकार ब्रह्माकुमार सतीश भाई जी एवं मिमिक्री आर्टिस्ट ब्रह्माकुमार नितिन भाई जी के भाव विभोर कर देने वाले गीतों की सुन्दर प्रस्तुतियां से सभी के चेहरे पर मुस्कान ला दी I इस दौरान गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्तराखंड की संस्कृति की झलक अपने नृत्य नाटिका के द्वारा प्रस्तुत की ।
अभियान का शुभारंभ मुख्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन तथा ब्रह्माकुमारी बहनों को कलस देकर किया गया। ब्रह्माकुमारी सुनैना बहन जी ओ.आर.सी दिल्ली और ब्रह्मा कुमार हार्दिक भाई जी के द्वारा ब्रह्माकुमारी टीचर बहनों को दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत कलाकारों, संगीतकार, फिल्म डायरेक्टर प्रोड्यूसर आदि हस्तियों की ईश्वरीय सेवा करने का बहुत ही रोमांचक और रचनात्मक प्रशिक्षण दिया गया।
ब्रह्माकुमारी उषा दीदी जी इंचार्ज असंध सेवा केंद्र द्वारा सभी उपस्थित माननीय अतिथियों एवं कार्यक्रम में पहुंचे हुए भाई बहनों का स्वागत किया। ब्रह्माकुमारी नीलम दीदी जी इंचार्ज श्रीनगर गढ़वाल सेवा केंद्र एवं कोऑर्डिनेटर समाज सेवा प्रभाग उत्तराखंड तथा ब्रह्माकुमारी सरिता दीदी जी इंचार्ज असंध सेवा केंद्र द्वारा मंच संचालन किया गया। इस दौरान अहमदाबाद प्लेन हादसे एवं केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश में हताहत हुए लोगों के आत्मा की शांति के प्रति 2 मिनट का मन रखकर प्रार्थना की गई । अभियान के अंत में नवनिर्मित नशा मुक्ति उत्तराखंड अभियान प्रचार वाहन को सभी माननीय अतिथियों के द्वारा हरी झंडी दिखाई गई।