Connect with us

Azadi ke Amrit Mahotsav

छतरपुर : ” विश्व स्वास्थ्य दिवस ” पर ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा चिकित्सा जगत की विभूतियों को किया गया सम्मानित

Published

on

” विश्व स्वास्थ्य दिवस ” पर ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा चिकित्सा जगत की विभूतियों को किया गया सम्मानित
दवा के साथ दुआ का समावेश करना सिखाती है आध्यात्मिकता –  ब्रह्माकुमारीज़ 

 छतरपुर (7- 4- 2022) – “कर्म को ही पूजा मानकर अपने कर्मक्षेत्र में सदा तत्पर रहने वाले हमारे डॉक्टर्स ही है जो मानव के स्वास्थ्य की रक्षा करना ही अपना धर्म समझते हैं और सदा अथक होकर अपनी सेवाओं में लगे रहते हैं I” उक्त उद्गार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय किशोर सागर में आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर थीम के अंतर्गत ब्रह्माकुमारीज़ के मेडिकल विंग द्वारा ” विश्व स्वास्थ्य दिवस “ के उपलक्ष्य में कोविड-19 के समय दिन-रात सेवा में लगे डॉक्टर्स के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी रीना बहन द्वारा व्यक्त किए गए I
इस शुभ अवसर पर जिला सीएमएचओ डॉ. विजय पथोरिया , जिला टीकाकरण अधिकारी मुकेश प्रजापति, डिस्टिक हॉस्पिटल से  –  डॉ. लता चौरसिया, डॉ. अरविंद सिंह, डॉ महर्षि ओझा, डॉ. मनोज चौधरी, डॉ. विशाल श्रीवास्तव, डॉ. अभय सिंह जी उपस्थित रहे I
 
कार्यक्रम का कुशल संचालन करते हुए बी .के कल्पना बहन ने सभी अतिथियों का शब्दों के द्वारा स्वागत किया तत्पश्चात  बी.के माधुरी एवं बीके रमा द्वार सभी डॉक्टर्स का शॉल , तिलक , वेज, फूल मालाओं द्वारा सम्मान किया गया I
इस मौके पर सीएमएचओ डॉ विजय पथोरिया ने आम जनता को सरकार के द्वारा नि:शुल्क मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं से अवगत कराया तथा इस कार्यक्रम के लिए संस्था का धन्यवाद किया I इसके साथ ही सभी  डॉक्टर्स ने अपने विचार रखे एवं विद्यालय द्वारा मिलने वाले सम्मान की और कार्यक्रम की बहुत-बहुत प्रशंसा की I