Connect with us

Corona News

परप्रांतीय मजदूरों के लिए राशन की व्यवस्था कर रही है ब्रह्माकुमारीज संस्थान — Spiritual Organisation Brahma Kumaris Arranges Ration for Migrant Workers

Published

on

परप्रांतीय मजदूरों के लिए राशन की व्यवस्था कर रही है ब्रह्माकुमारीज संस्थान

१९ एप्रिल २०२० – मुंबई (घाटकोपर): विश्वभरमें चल रही कोरोना महामारी के कारण लगे लॉक डाउन के चलते मुंबई में फंसे अनेक परप्रांतीय मजदूरों कि मदद के लिए विश्वव्याप्त अध्यात्मिक संस्था ब्रह्माकुमारीज के मुंबई स्थित घाटकोपर उपक्षेत्र द्वारा ‘राशन सामग्री वितरण’ सेवा का आरम्भ किया गया हैं, जिसके चलते आज मजदूरों के पहले समूह को १५ दिन के राशन की सामग्री दी गई। इस संदर्भ में संस्था की उपक्षेत्र प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी नलिनी दीदी ने कहा की ‘वैश्विक परिवार का हिस्सा होनेके नाते यह हमारा परम कर्तव्य हैं की हम अपने भाई-बहनों को जितना हो सकें उतनी मदद अवश्य करें। और सभीको यह कर्तव्य का निर्वहन करना ही चाहिए’। वहीँ संस्था के मिडिया एवं जनसम्पर्क सेवाओं के निमित्त राजयोगी निकुंज ने कहा की ‘सबकुछ सरकार पर छोड़ना योग्य नहीं हैं, क्योंकि यह समस्या सभीकी हैं, और इसीलिए इसका सामना सर्व के सहयोग से सहज हो सकता हैं,अतः विश्व के प्रत्येक व्यक्ति को खाना खाते समय यह सोचना चाहिए की मेरे आस-पास कोई भूखा तो नहीं हैं ? यही सच्ची मानवता हैं और इसीसे विश्व की यह महा समस्या का निवारण होगा’। ओम शांति ।

Spiritual Organisation Brahma Kumaris Arranges Ration for Migrant Workers

19 April 2020: Mumbai(Ghatkopar) : Ghatkopar Sub-zone of Brahma Kumaris today arranged a ration distribution camp for migrant workers who are stuck up in Mumbai due to country wide lock down caused by Corona epidemic. The first batch of workers were distributed 15 days ration today. Expressing her thoughts in this regard,Sub-zonal In-charge – Rajyogini Brahmakumari Nalini Didi said that ‘Being a part of Worldwide Family, it is our Absolute duty to help our brothers and sisters in the best possible manner. And each one of us should fulfil this duty without fail’. Along with her,Organisation’s Media and Public Relations Services Instrument, Rajyogi Nikunj said that ‘We cannot leave everything on the Government.Since this is everyone’s problem, each one of us should come together and resolve this problem with spirit of co-operation.Hence each person in the world should think while eating whether anyone around me is hungry? This is what humanity is all about. With this spirit we would be able to face the biggest of hurdles’.Om Shanti.