Connect with us

News

ब्रम्हाकुमारी मधुबनी सेवा केंद्र द्वारा वृक्षारोपण अभियान प्रारंभ किया गया

Published

on

ब्रम्हाकुमारी मधुबनी सेवा केंद्र द्वारा वृक्षारोपण अभियान प्रारंभ किया गया
दिनांक :- 23-08-2019
ब्रह्मा कुमारीज के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू (राजस्थान)द्वारा चलाए जा रहे देशव्यापी वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत नगर के पोल स्टार टेन प्लस टू (10+02) स्कूल में 25 विभिन्न प्रकार के वृक्ष लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें पौधा लगाते हुए बी० के० संगीता, बी०के० विभा, बी०के० ब्रजराज,बी०के०सुधीर, बी०के० राम, बी०के० अरुण, दैनिक भास्कर के जर्नलिस्ट कम फोटो नग्राफर राजू प्रसाद,रिपोर्टर आशुतोष सिन्हा, सोनू कुमार, संजय कुमार मिश्रा, एवं स्कूल के डायरेक्टर कैलाश भारद्वाज, प्रिंसिपल भारती झा अन्य शिक्षकगण एवं बच्चों ने भी हर्षोल्लास से वृक्षारोपण किया।
“मेरा भारत हरित भारत” “एक पेड़ एक जिंदगी” ब्रम्हाकुमारी और दैनिक भास्कर के ब्यूरो चीफ वरुण कुमार के सहयोग से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सैकड़ों पेड़ लगाने का निर्णय लिया गया। भ्राता वरुण कुमार पेड़ उपलब्ध कराने से लेकर सारा सहयोग दे रहे हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए बी०के०संगीता बहन ने कही आज मानव कल्याण हित में पर्यावरण का संरक्षण अति आवश्यक है। इसलिए हर मानव एक पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण में सहयोग दे इस विश्व कल्याणकारी कार्य में सहभागी बने।

Continue Reading
Advertisement