Connect with us

Azadi ke Amrit Mahotsav

ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा “एक भारत श्रेष्ठ भारत”  बाइक रैली का दिल्ली, एनसीआर में हुआ भव्य स्वागत

Published

on

आज़ादी के 75 वर्ष के अवसर पर अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर अभियान के अन्तर्गत, ब्रह्माकुमारीज़ के मुख्यालय माउंट आबू से दिल्ली तक “एक भारत श्रेष्ठ भारत” लक्ष्य को लेकर बाइक रैली का आयोजन हुआ। 20 जनवरी 2022 को देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा रैली को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

ब्रह्माकुमारीज़ और भारत सरकार के सांस्कृतिक व पर्यटन मंत्रालय के  सहयोग से आयोजित बाइक यात्रा 22 जनवरी साँय 7 बजे गुरुग्राम, ओम शांति रिट्रीट में पहुँची। ओ.आर.सी की निदेशिका आशा दीदी एवं निवासी भाई-बहनों के द्वारा रैली का बहुत ही भावपूर्ण स्वागत हुआ।

23 जनवरी को बाइक रैली संस्था के कई स्थानीय सेवाकेन्द्रों पर निर्धारित कार्यक्रम के तहत पहुँची।

24 जनवरी को रैली का पटौदी हरि मंदिर आश्रम में नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रभान सहगल की अगुवाई में स्वागत हुआ।

25 जनवरी को रैली मानेसर पहुँची। मानेसर में स्थानीय विधायक माननीय सत्य प्रकाश जरावता द्वारा बाइक रैली का स्वागत हुआ। साथ ही मानेसर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सचिव ने भी रैली का हार्दिक अभिनन्दन किया।

गुरुग्राम,  खिड़की धौला में टोल प्लाजा के महाप्रबंधक, ओवरसीज़ कंपनी के महानिदेशक सतीश, हरियाणा न्यूज़ के मुख्य संपादक एवं न्यूज़ रिपोर्टर्स के द्वारा भी बाइक रैली का भव्य स्वागत हुआ। गुरुग्राम में अनेक सेवाकेन्द्रों पर भी रैली के स्वागत और सम्मान में विशेष कार्यक्रम आयोजित हुए।

26 जनवरी को सुबह 9 बजे बाइक रैली अपनी वापसी यात्रा पर ओ. आर. सी से आबू रोड़ के लिए रवाना हुई। 10 सदस्यीय बाइक रैली में मुख्य रूप से संस्था के आबू रोड़ स्थित इंडिया वन सोलर थर्मल प्लांट के डायरेक्टर बी.के.जयसिम्हा, संस्था के खेल प्रभाग के राष्ट्रीय संयोजक बी.के. जगबीर, संस्था के गोडलीवुड स्टूडियो के फिल्म मेकर बी.के. वेंकटेश, बी.के. प्रदीप, बी.के.ऋषि, बी.के. मंजूनाथ एवं बी.के.हनुमंत सम्मिलित हुए।