Corona News
ब्रह्माकुमारीज़ पानीपत ने डॉक्टर्स एवं पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित

कोरोना लड़ाई के फ्रंट में कोरोना पीड़ित रोगियों के इलाज के लिए तैनात सिविल हॉस्पिटल पानीपत के डॉक्टर्स को सम्मानित किया गया । राजयोगी भ्राता भारत भूषण जी, बी.के. सुमन, बी,के, रमी , बी,के, सुषमा ने डॉ. संत कुमार वर्मा (चीफ मेडिकल ऑफिसर, पानीपत ), डॉ. सुनील सन्धुझा, नोडल ऑफिसर, Covid -19, डॉ. नवीन सनूजा, डिप्टी मेडिकल ऑफिसर, डॉ. वीरेंदर ढांडा, डॉ. अमित, डॉ. टंडन आदि को ईश्वरीय सौगात एवं प्रसाद देकर सम्मानित किया गया ।
इसी प्रकार बस स्टैंड नाक़ा, असन्ध, रोड चौंकी नाक़ा , मतलौडा स्टैंड अड्डा नाक़ा पर अथक सेवा पर उपस्थित भ्राता जय भगवान, सब इन्सपेक्टर,पुलिस, Mr. अमित कुमार, हवालदार, पुलिस, पानीपत, Mr. सुरेंदर कुमार, ASI, पुलिस पानीपत को एवं लगभग 25 पुलिस कांसटेबल को भी सम्मानित किया गया।
जिला पानीपत को अत्यधिक मेहनत कर सम्पूर्ण पानीपत जिले को कोरोना मुक्त बनाने वाली बहन हेमलता, IAS , उपायुक्त, पानीपत, एवं बहन मनीषा, IPS, पुलिस अधीक्षक, पानीपत को ब्रह्माकुमारीज़, पानीपत ने उनके योगदान के लिए उन्हें ईश्वरीय सौगात एवं प्रसाद प्रदान कर सम्मानित किया गया। समाज सेवा संस्था जान सेवा दाल के सेवाधारिओ को भी सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार बस स्टैंड नाक़ा, असन्ध, रोड चौंकी नाक़ा , मतलौडा स्टैंड अड्डा नाक़ा पर अथक सेवा पर उपस्थित भ्राता जय भगवान, सब इन्सपेक्टर,पुलिस, Mr. अमित कुमार, हवालदार, पुलिस, पानीपत, Mr. सुरेंदर कुमार, ASI, पुलिस पानीपत को एवं लगभग 25 पुलिस कांसटेबल को भी सम्मानित किया गया।
जिला पानीपत को अत्यधिक मेहनत कर सम्पूर्ण पानीपत जिले को कोरोना मुक्त बनाने वाली बहन हेमलता, IAS , उपायुक्त, पानीपत, एवं बहन मनीषा, IPS, पुलिस अधीक्षक, पानीपत को ब्रह्माकुमारीज़, पानीपत ने उनके योगदान के लिए उन्हें ईश्वरीय सौगात एवं प्रसाद प्रदान कर सम्मानित किया गया। समाज सेवा संस्था जान सेवा दाल के सेवाधारिओ को भी सम्मानित किया गया।
ब्रह्माकुमारीज़ पानीपत की और से चीफ मिनिस्टर कोरोना रिलीफ फंड, हरियाणा में भी 5 लाख की राशि RERF की और से प्रदान की गई।
इसके अतिरिक्त 24 मार्च से लेकर 15 अप्रैल तक प्रतिदिन लगभग 1000 पैकेट ब्रह्मा भोजन के गरीब व्यक्यियो को बांटे गए।
- ??????
- ??????