Energy Conservation Award presented to Brahma Kumaris Educational Society of Shantisarovar, Hyderabad
Published
8 years ago
on
By
Telengana Government TSREDCO Energy Department organised National Energy conservation Awards-2017 during which Brahma Kumaris Educational Society of Shantisarovar, Hyderabad was rewarded with first Energy Conservation Award received by Brahma Kumari Kuldeep Didi.
Energy Co-ordinator Kedar, Engineer Sai Kumar, Rajayogini B.K. Nanda didi, Punya didi and other brothers and sisters were present in the event.
दि.२० दिसंबर २०१७ को तेलंगाना सरकार TSREDCO ऊर्जा विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार-2017 का ब्रह्मा कुमारिस एजुकेशनल सोसाइटी, शान्तिसरोवर, हैदराबाद को बिल्डिंग सेक्टर में ऊर्जा दक्षता का विकास, नवीन तकनीक का समावेश तथा पारदर्शिता के निर्वहन के लिए के लिए राजयोगिनी ब्रह्मा कुमारी कुलदीप दीदी को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
ऊर्जा ऑडिटर केदार, इंजीनियर साई कुमार, राजयोगिनी ब्र. कु. नंदा दीदी एवं पुण्या दीदी, आदि भाई बहने समारोह में सहभागी हुवे !
ब्रह्मा कुमारीस और अखिल भारतीय ऊर्जा ऑडिटर्स असोसिएशन सयुंक्त अभियान का सेव मल्टि मिलियन युनिट्स ऑफ पॉवर प्रोजेक्ट रेकॉग्निज्ड किया गया ! आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में तेलंगाना राज्य विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष मा.भ्राता इस्माइल अलीखान मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार स्वीकार किया !
इस अवसर पर मुख्य अथिति ने सभी पुरस्कार प्राप्तकर्ता को बधाई देते हुए कहा कि यह पुरस्कार ऊर्जा संरक्षण की ओर प्रोत्साहित करने का प्रभावी माध्यम है। इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स हैदराबाद विश्वेश्वरैया भवन में इस अवसर पर बी. के. केदार को उत्कृष्ट एनर्जी ऑडिटर पुरस्कार से सम्मानित किया गया ! ब्रह्मा कुमारी कुलदीप दीदी ने कहा की ब्रह्मा कुमारिस संस्था ऊर्जा संरक्षण एवं गुणवत्ता को प्राथमिकता देता आया है तथा भविष्य में भी इसी दिशा में कार्य करते रहेंगे। सभी मुख्य अथिति को ईश्वरीय सौगात दिया गया तथा शान्तिसरोवर / मुख्यालय माउंट अबू पधारने का निमंत्रण दिया