Connect with us

Azadi ke Amrit Mahotsav

रावतभाटा: आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर अभियान के बैनर तले मानवता के संरक्षक विषय पर कार्यक्रम

Published

on

आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर अभियान एवं मानवता के संरक्षक कार्यक्रम के अंतर्गत  ब्रह्मा कुमारीज समाज सेवा प्रभाग द्वारा रावतभाटा  आरपीएस कॉलोनी ओल्ड f5 में लाइटिंग ऑफ द लैंप ( दीप से दीप जलाओ प्रोजेक्ट) का किया भव्य शुभारंभ।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव स्वर्णिम भारत की ओर अभियान का आगाज किया गया। इस अभियान के अंतर्गत समाज सेवा प्रभाग ब्रह्मा कुमारी द्वारा पूरे वर्ष विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें विशेष  स्लम बस्ती के बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नैतिक मूल्यों की शिक्षा एवं रोजगार के लिए बेस्ट ऑफ द वेस्ट से नए अवसर प्रदान किए जाएंगे। इस प्रोजेक्ट के विभिन्न विषयों को लेकर जैसे एकाग्रता के लिए राजयोग, मानसिक व शारीरिक स्वच्छता, आंतरिक शक्ति का विकास, पर्यावरण के प्रति जागरूकता, नैतिक मूल्यों का निर्माण, आत्मनिर्भरता के प्रति जागरूकता, ऑर्गेनिक खाद बनाने की विधि, वेस्ट से बेस्ट बनाने की विधि बच्चों को सिखाई जाएगी जिससे वह आत्मनिर्भर बन सके।
इसी के साथ आरपीएस कॉलोनी में ब्रह्माकुमारीज के नए सेंटर का शुभारंभ भी किया गया। जिसमें अजमेर संभाग से पधारी हुई आदरणीय राजयोगिनी शांता दीदी उपस्थित रहे। दीदी जी ने सभी को शुभकामनाएं दी कि जीवन को श्रेष्ठ बनाना है तो हमें अपने कर्मों के ऊपर ध्यान देना पड़ेगा हम अच्छे कर्म करेंगे तो दूसरों को भी अच्छे कर्म करना सिखा सकेंगे। दूसरों के लिए भी हम सेवा भाव रखें लेकिन यह तभी संभव होगा जब हमारे विचारों में सकारात्मकता होगी।
तत्पश्चात हैवी वाटर प्लांट जीएम के. वी. ताले जी ने अमृत महोत्सव अभियान द्वारा की जाने वाली रावतभाटा क्षेत्र में सेवाएं को लेकर अपनी शुभकामनाएं दी और कहा कि ब्रह्माकुमारी द्वारा किए जाने वाले समाज के प्रति कार्य मानव  जीवन के लिए बहुत उपयोगी है। स्लम बस्ती बच्चों के लिए ब्रह्माकुमारी द्वारा की जाने प्रोजेक्ट सराहनीय है। समाजसेवी वंदना शर्मा जी ने भी ब्रह्माकुमारी द्वारा की जाने वाले प्रोग्रामों की बहुत ही सराहना की और आश्वासन दिया कि भविष्य में कभी भी हमारी सेवा की जरूरत पड़े तो हम देने के लिए तैयार हैं।
माउंट आबू से पधारे हुए बीरेंद्र भाई जी ने समाज सेवा प्रभाग द्वारा की जाने वाली सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया व संस्था का परिचय दिया। बीके हरीश भाई जी ने पर्यावरण को कैसे बचाया जाए? उसके बारे में जानकारी दी और रावतभाटा क्षेत्र के लिए बहुत अच्छी-अच्छी योजनाओं के बारे में उन्होंने अपने विचार रखे और बताया  कि किस तरीके से पर्यावरण कि हम रक्षा कर सकते हैं। हम हमारे जीवन में पेड़ पौधों की रक्षा करें और उनका पालन पोषण करेंगे तो वह हमें जीवनदान देंगे।
बीके अंकिता दीदी रावतभाटा केंद्र संचालिका ने मंच का संचालन किया और उन्होंने बताया कि भले ही हमारे बीच में आदरणीय एसडीएम साहब एवं विधायक साहब किसी कारणवश कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए लेकिन उन्हीं के सहयोग से आरपीएस कॉलोनी में ब्रह्माकुमारी सेंटर खोलने में उनका बहुत अच्छा सहयोग मिला और हम आशा करते हैं कि भविष्य में भी वह हमें इसी प्रकार सहयोग करते रहेंगे। बी के शिवानी बहन ने वेस्ट से बेस्ट बनाने की विधि बताई किस तरीके से बच्चे आत्मनिर्भर बन सकते हैं और छोटी-छोटी चीजों से भी सही तरीके से इस्तेमाल करके आजीविका कमा सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में  झंडारोहण एवं दीप प्रज्वलन किया। कैलाश भाई जी आर ए पी पी 78 ने सभी का धन्यवाद किया, कमल भाई जी- हैवी वाटर प्लांट उन्होंने शब्दों के द्वारा सभी का स्वागत किया, बीके अंजू बहन ने परमात्मा स्मृति का गीत सुना कर सबका मन मोह लिया, बच्चों ने मेरा भारत महान गीत पर डांस किया तथा  राजयोग सेवा केंद्र के उद्घाटन पर केक काटकर सभी को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के अंत में सभी ने ब्रह्मा भोजन स्वीकार करके कार्यक्रम संपूर्ण हुआ।