Brahma Kumaris
राष्ट्रीय युवा दिवस के निमित्त ब्रह्माकुमारीज मन मोहिनी कंपलेक्स में ग्लोबल ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का आयोजन

राष्ट्रीय युवा दिवस के निमित्त ब्रह्माकुमारीज के हेड क्वार्टर शांतिवन में मन मोहिनी कंपलेक्स में ग्लोबल ऑडिटोरियम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सिरोही जिले के एकल विद्यालय एवं ग्राम स्वराज मंच के २६० जितने युवाओं ने विशेष रुप से भाग लिया ।
मंच से युवा प्रभाग की कोर कमिटी मेंबर बीके गीता बहन ( भीनमाल )ने यूथ विंग की गतिविधियों को बताते हुए युवाओं से आह्वान किया कि वह विवेकानंद के जीवन मूल्यों को आशाओं को समझ कर उसे अपनाएं साइंटिस्ट एवं इंजीनियर विंग के अध्यक्ष बीके मोहन सिंघल जी ने अध्यक्षीय प्रवचन दिया।
शांतिवन के पी आर ओ बी के कोमल भाई, यूथ विंग के बी के हरीश भाई ने भी अपने विचार रखे। बी के कृष्ण बहन ने योगाभ्यास कराया एवम बी के शिवांगी बहन ने मंच संचालन किया।
एकल विद्यालय के संभाग प्रमुख प्रभुरम जी एवम भाग प्रमुख जगदीश जी रावल ने ब्रह्माकुमारिस का आयोजन के लिए धन्यवाद किया ।
युवा बहनों के द्वाराआदिवासी नृत्य की प्रस्तुति भी हुई। Click more…