Connect with us

wings

शांतिवन में मीडिया महासम्मेलन में कार्य योजना स्वीकार- Media Conference Action Plan

Published

on

18ABROP2 (1)
स्वस्थ और सुखी समाज के लिये सकारात्मक पत्रकारिता अपनाने पर सहमति
शांतिवन में मीडिया महासम्मेलन में कार्य योजना स्वीकार

आबू रोड, 18 सितम्बर, निसं। स्वस्थ और सुखी समाज के लिये सकारात्मक पत्रकारिता अपनाने का संकल्प 1500 से अधिक मीडियाकर्मियों, शिक्षाविदों , जनसंपर्क अधिकारियों व विषय विशेषज्ञों ने शांतिवन परिसर में ब्रह्माकुमारीज के मीडिया प्रभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन के समापन सत्र में लिया।
प्रभाग के उपाध्यक्ष ब्र.कु्. आत्मप्रकाश द्वारा प्रस्तुत कार्ययोजना स्वीकार की गयी। इसमें आध्यात्मिक चिन्तन , शांति व खुशी के लिये राजयोग अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया गया। युवा पत्रकारों के समक्ष आ रही चुनौतियों के साथ उन्हें अवसर भी उपलब्ध हों इसके लिए ठोस कदम उठाने पर सहमति व्यक्त की गई। सकारात्मक खबरों को अधिक स्थान देने, राष्ट्रहित में साम्प्रदायिकता और क्षेत्रवाद से सम्बद्ध विषयों की बजाये अहिंसा व परस्पर सद्भाव बढ़ाने वाली खबरें अधिक प्रकाशित करने की आवश्यकता जताई गई। घटती विश्वस्नीयता पर चिन्ता व्यक्त करते हुये नैतिक मूल्यों व सामाजिक सरोंकारों पर ध्यान देकर आन्तरिक सशक्तिकरण विकसित करने पर मीडिया कर्मी सहमत हुये।
समापन सत्र को सम्बोधित करने वालों में जनसंपर्क परिषद बैंगलौर के मुख्य प्रेरक एम.बी. जयाराम , ब्र.कु. गिरीश , डा. युधिष्ठिर , डा. सविता, ब्र.कु. अमरचन्द, ब्र.कु. पूनम व सेवन स्टार मीडिया के अध्यक्ष डा. शरद गांधी शामिल थे। हैदराबाद की योगिनी खानौरकर के कत्थक नृत्य व बेलागवी की शिल्पा के गीत ने समापन सत्र की शोभा बढ़ाई। इससे पूर्व खुले सत्र में सामाजिक बदलाव और लोकमत निर्माण में मीडिया की भूमिका पर विस्तार से चर्चा हुई।
वक्ताओं में राजस्थान विश्वविद्यालय दूरसंचार केन्द्र के अध्यक्ष डा. संजीव भानावत, मदरहुड विश्वविद्यालय रूड़की के प्रो. चांसलर, डा. राजीव त्यागी, अखिल भारतीय लघु समाचार पत्र संघ के अध्यक्ष श्याम सुन्दर त्रिपाठी, पुणे के अनन्य मेहता , बैंगलौंर की गीता शंकर, रायपुर के वरिष्ठ पत्रकार मधुकर द्विवेदी व बड़ोदरा के ब्र.कु. नर्रेन्द्र शामिल थे। अध्यक्षता पब्लिक रिलेशन्स वायस हैदराबाद के सम्पादक डा. सी.वी. नरसिम्हा रेड्डी ने की।

Continue Reading
Advertisement