Connect with us

Azadi ke Amrit Mahotsav

1600 KM की दूरी ठंड-हवा के बीच तय की:10 राइडर्स बाइक रैली में थे शामिल, 7 दिन का सफर कर लौटे वापस

Published

on

एक भारत- श्रेष्ठ भारत का संकल्प लेकर शांति वन से निकले बालब्रह्मचारी, राजयोगी ब्रह्माकुमार राइडर्स 7 दिन में 1600 किमी की यात्रा कर वापस लौटे। इस बीच कड़ाके की ठंड, बारिश और सर्द हवाओं के झोंके इन राजोयगी राइडर्स का उत्साह कम नहीं कर सके। शहर के 10 राइडर्स आबूरोड सिरोही पाली दूदू ब्यावर अजमेर, किशनगढ़ जयपुर, वैशाली नगर टोंक गुड़गांव, दिल्ली, एनसीआर ओम शांति रिट्रीट सेंटर पटौदी रोड दिल्ली धर्मदेवजी आश्रम पटौदी, फरुखनगर हेलीमंडी, मानेसर, आईएमटी संघ मानेसर, ओवरसीज कम्पनी, मींदारिका आदि जगहों से होते हुए 10 बाइक राइडर्स का ग्रुप 25 जनवरी को हरियाणा के गुरुग्राम पहुंचा। रास्ते में जगह-जगह कई क्लब और संगठनों की ओर से अभियान में शामिल राइडर्स का पुष्पवर्षा कर सम्मान किया। 7 दिन में 35 कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को राजयोग मेडिटेशन, स्वर्णिम भारत निर्माण और श्रेष्ठ भारत के प्रति जागरूक कर संदेश दिया गया।

 

बाइक अभियान की यात्रा पूरी कर राइडर्स ब्रह्माकुमारीज मुख्यालय शांतिवन पहुंचने पर शुक्रवार को डायमंड हॉल में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। बता दें कि आजादी का अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर राष्ट्रीय अभियान के शुभारंभ पर 20 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर शांति वन से गुरुग्राम मोटर बाइक अभियान का शुभारंभ किया था।

पहले दिन 350 किमी की दूरी तय की
बाइक अभियान के 10 राइडर्स में से सोलर पावर प्रोजेक्ट के डायरेक्टर बी.के जयसिम्हा भाई ने कहा कि पहले दिन 350 किमी की यात्रा पूरी कर अजमेर पहुंचे थे। जहां जगह-जगह स्वागत हुआ था। दूसरे दिन अजमेर से जयपुर पहुंचे, जहां विभिन्न संगठनों में आयोजित कार्यक्रम में राजयोग मेडिटेशन का संदेश दिया। तीसरे दिन दिल्ली पहुंचे जहां से एनसीआर होते हुए गुरुग्राम पहुंचे, जहां भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया। 35 से अधिक कार्यक्रम रास्तेभर में किए गए

दस  साल से कर रहे हैं बाइक राइड
फिल्म डिवीजन डिपार्टमेंट के डायरेक्टर बीके व्यंकटेश भाई ने कहा कि हम लोग राजयोग मेडिटेशन के साथ दस साल से बाइक राइड कर रहे है। बाइक से लद्दाख की यात्रा भी कर चुके है। इस दौरान कई विषम परिस्थितियों का सामना किया, लेकिन कभी हमारा हौसला कमजोर नहीं हुआ। भारतभर में 10 लाख से अधिक यूथ राइडर्स हैं। विभाग के संचालक बीके राजशेखर भाई ने कहा कि एक बार हमारी टीम के राइडर्स 18 हजार फीट की ऊंचाई पर परमात्मा शिव बाबा का ध्वज लहरा चुके हैं। वहां जाकर लोगों को राजयोग मेडिटेशन का भी संदेश दिया है। भारत में राइडर्स के 5 हजार ग्रुप हैं, जिन्हें जोड़ने का लक्ष्य हमारी टीम ने रखा है।

देशभर में करेंगे कार्यक्रम
खेल प्रभाग के राष्ट्रीय समन्वयक बीके जगबीर भाई ने कहा कि शांति वन के राइडर्स टीम ने देशभर में कार्यक्रम आयोजित करने का लक्ष्य रखा है। पांडव भवन दिल्ली की निदेशिका बीके पुष्पा दीदी ने कहा कि हर व्यक्ति में कुछ न कुछ खूबी होती है, इसलिए हर एक से कुछ न कुछ सीख लेना चाहिए।

राइडर्स की टीम में ये रहे शामिल
मोटर बाइक अभियान टीम में मुख्य रूप से बीके जयसिम्हा भाई, बीके व्यंकटेश भाई, बीके राजशेखर भाई, बीके जगबीर भाई, बीके शक्तिराज भाई, बीके प्रदीप भाई, बीके मंजुनाथ भाई, बीके प्रीतम भाई, बीके राजेंद्र भाई, बीके ऋषि भाई ये 10 राइडर थे और साथ मेडिकल टीम के बीके श्रीधर भाई और बीके पराशुमन भाई भी थे।