5th National Residential Retreat for IT Professionals (6-9 January) was organised at Global Auditorium, Manmohinivan, Abu Road. Many IT professionals across India took benefit and got understanding on how to use spiritual tools to stay balanced whilst doing work.
सूचना के युग में समाज से मिलने वाली सूचनाओं का तेजी से आदान प्रदान हो रहा है। कुछ ही मिनटों में सूचना दुनिया के एक कोने से दूसरें कोने में पहुंच जाती है। परन्तु मनुष्य के अन्दर की सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए आन्तरिक विकास जरूरी है। उक्त उदगार एचएसई इंजिनियरिंग रिलायंस प्रोजेक्ट प्रबन्धन समूह के उपाध्यक्ष डॉ0 अतुल श्रीवास्तव ने व्यक्त किये। वे ब्रह्माकुमारीज संस्था के मनमोहिनी वन परिसर के ग्लोबल आडिटोरियम में आईटी व्यावसायियों के लिए आयोजित सेमिनार में सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि आई कर्मचारियों एवं अधिकारियों से कहा कि गलत सूचनाओं के विखराव पर रोक लगनी चाहिए। इस मामले में आईटी से जुड़े लोग बेकाबू होती सोशल मीडिया की रेगुलेशन के बारे में भी सोचना चाहिए। क्योंकि सोशल मीडिया के प्रभाव से दिनों दिन खासकर बच्चों की प्रवृत्ति विगड़ती जा रही है। इससे माता पिता के साथ परिवार और रिश्तेदार भी चिंतित होन लगे हैं। इसलिए सूचना प्रौद्योगिकी के साधनों के बेहतर उपयोग के लिए राजयोग ध्यान को जीवन में उपयोग कराना जरूरी है।
इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज संस्था के महासचिव बीके निर्वेर ने कहा कि जब हम अन्दर से हर प्रकार से सशक्त रहेंगे तभी हम बाहरी चीजों पर भी ध्यान दे सकेंगे। क्योंकि जितना तेजी से सूचनाओं का आदान-प्रदान हो रहा है उसके लिए जरूरी है कि हम आध्यात्मिक पूर्ण कंटेंट को प्रमुखता दें। इस सम्मेलन में आईटी विंग की अध्यक्ष डॉ निर्मला ने कहा कि आज आईटी ने प्रत्येक नागरिक को सूचनाओ के मामले में खुला आसमान दिया है। परन्तु उसमें बेहद सम्भलने की जरूरत है। छोटे से बच्चों से लेकर हर कोई सूचनाओं के प्रवाह में बह रहा है।
कार्यक्रम में क्यूए इन्फो लिमिटेड के नोएडा के सीईओ मुकेश शर्मा ने कहा कि जब हमारा मन शांति और स्थिर होता है तो हम हर कार्य को बड़ी आसानी से कर लेते हैं। क्योंकि लोगों को हर सूचना देने के पहले हमेशा सोचने की जरूरत है। इस अवसर पर क्यूए कम्पनी के संस्थापक रजत शर्मा, आईटी विंग के कोआर्डिनेटर बीके यशवन्त, मुम्बई की बीके श्रेया, बीके सविता समेत कई लोगों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये।