7 मार्च 2022 || सडक सुरक्षा मोटर साइकिल यात्रा ||पुणे शहर
*ईश्वरीय निमंत्रण – सडक सुरक्षा मोटर साइकिल यात्रा: पुणे शहर (7 मार्च 2022)*
======================
ब्रह्माकुमारीज द्वारा 2022 वर्ष चलने वाले *’आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर’* प्रोजेक्ट के अंतरगत एक-जैसे वेषभूषा में *75 मोटर साइकिल यात्री इकट्ठे सारे पुणे शहर में 7 मार्च 2022 को भ्रमण करेंगे* तथा सभी पुणे निवासियों को अदभुत तरीके से सडक सुरक्षा तथा मेडिटेशन से स्वयं को शक्तिशाली बनाने का दिव्य संदेश देंगे ।
आप सभी से नम्र निवेदन है कि आप अपने मित्र-संबंधियों सहित निम्न्यलिखित स्थानों पर उपस्थित रहकर सभी बाईक चालकों का उत्साह बढाएं एवं सडक सुरक्षा जागृकता के इस महान कार्य में अपना योगदान दे ।