Peace News
United States
इंटरनेट की दुनिया का बादशाह गूगल, जो पूरी दुनिया में लोगों को किसी भी क्षेत्र की जानकारी सिर्फ चुटकी में मुहैया कराता है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि गूगल का संचालन करने वाले को भी अपनी पर्सनल समस्याओं को सुलझाने के लिए आध्यात्मिक ज्ञान की दरकार है, जी हां अैसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की मशहूर जीवन प्रबंधक विशेषज्ञ बीके शिवानी ने कैलिफोर्निया स्थित गूगल हैडक्वाटर में स्टाफ मेंबर्स को उनकी निजि समस्याओं को सुलझाने के लिए चुटकियों में टिप्स दिये इस दौरान 300 से अधिक एम्प्लाइज़ मौजूद थे और बीके शिवानी के सुझाव काफी पसंद आयें क्योंकि वे काफी प्रासंगिक थे।
Source: Peace News