Connect with us

Madhya Pradesh

Brahma Kumaris Address Conference of Saints of All Religions in Bhopal

Published

on

Raja Bhoj Ekal Abhiyan Samiti in Bhopal, Madhya Pradesh, organised an All Religions Saints Conference at Hindi Bhawan to Harmonize Spirituality and all Religious Teachings in Human Life. The Brahma Kumaris were also invited in which the Zonal Director of Bhopal, BK Avdhesh, participated.

In her address, she said that this conference is unique in itself because Mr. Shivraj Chowhan, the Honorable Chief Minister of Madhya Pradesh, himself has taken a keen interest by his august presence.

She said, “Madhya Pradesh is the heart of the Nation. India was the World Teacher in the past. Now it’s time again to make our country the Spiritual World Teacher. To achieve this goal we are establishing our Centres in every District of Madhya Pradesh. We are now aiming at establishing in each tahsil, city, village and in every lane to impart Spiritual Wisdom to bring about change in people’s lives. For this every child must receive a school education. Peasants must become economically safe. We are motivating them to adopt Organic Yogic Cultivation, which will provide them good healthy crops and vegetables. We are also awakening people from the hazards of the habits of addiction. We found that many people got rid of their harmful habits by our counseling sessions.”

BK Avdhesh further said, “Brahma Kumaris have been campaigning about Beti bachao, Beti padhaow; imparting values to develop a good relationship between mother-in-laws and daughter-in-laws; serving the Society to make it free from the clutches of intoxications and many such activities for the good of the entire mankind.”

She said that she and all the members of Brahma Kumaris Centres are willing to cooperate with anyone doing good for others. She said, “So far, we have been aiming for the inner cleansing to get rid of evil traits; now we are paying attention towards external cleaning too. The results of our efforts are very encouraging.”

In Hindi:

 भोपाल स्थित हिन्दी भवन में राजा भोज एकल अभियान समिति द्वारा आयोजित संत सभा में प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की ओर से भोपाल ज़ोन की ज़ोनल ड़ायरेक्टर ब्रम्हाकुमारी अवधेश बहन जी उपस्थित हुईं।उन्होंने एक स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनाने अपना पूर्ण सहयोग देने की बात कही।उन्होंने अपना प्रस्ताव रखते हुए कहा कि वैसे तो पूरे मध्यप्रदेश के हरेक जिले में ब्रम्हाकुमारीज़ की शाखा है ही लेकिन अब हमारा विचार है कि जिला स्तर से आगे बढ़ते हुए प्रदेश के हरेक तहसील, हरेक नगर, कस्बा, हरेक गाँव में ब्रम्हाकुमारीज़ की स्थाई अथवा अस्थायी शाखा खोलकर प्रदेश की जनता की बौद्धिक क्षमता बढ़ाने, लोगों में आध्यात्मिकता के प्रति जागरूकता लाने हेतु कार्य करूंगी। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश को एक स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनाने से पहले हमें प्रदेश की साक्षरता स्तर को ऊपर उठाना होगा इसके लिए बच्चों के बौद्धिक स्तर को ऊपर उठाना होगा और बौद्धिक स्तर को ऊपर उठाने के लिए आध्यात्मिकता से बढ़कर कुछ भी नहीं है।उन्होंने आगे कहा कि एक समृद्ध प्रदेश बनाने के लिए प्रदेश की जनतागण की आर्थिक स्थिति भी अच्छी होनी चाहिए। चूँकि मध्यप्रदेश कृषि एवं वनोपज पर आधारित प्रदेश है।इसलिए प्रदेश के लोगों को पेड कटाई से होने वाले नुकसान से लोगों को अवगत कराकर ब्रम्हाकुमारीज़ द्वारा पेड़ कटाई रोकने की भरसक  कोशिश की जाएगी साथ ही यौगिक खेती द्वारा भरपूर कृषि उपज प्राप्त करने के लिए लोगों को शिक्षित करने का कार्य भी ब्रम्हाकुमारीज़ द्वारा किया जाएगा। साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढाओ कार्यक्रम, सास-बहू के बीच समन्वय बने रहे, लोगों की बुराईयों, व्यसनों से छुड़ाने हेतु कार्य करते हुए मैं, मेरी ब्रम्हाकुमारीज़ संस्था एवं संस्था के हरेक व्यक्ति मिलकर स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनाने में अपना सहयोग प्रदान करते रहेंगे। उन्होंने आगे कहा कि चूँकि ब्रम्हाकुमारीज़ संस्था पिछले 8 दशक से भी अधिक समय से आँतरिक स्वच्छता अर्थात आध्यात्मिकता को बनाए रखने के लिए प्रयास करती आ रही हैं लेकिन अभी कुछ वर्षों से आँतरिक स्वच्छता के साथ-साथ बाह्य स्वच्छता पर भी ध्यान दे रही है जिसका अच्छा परिणाम देखने को मिल रहा है। इसी प्रकार मैं ब्रम्हाकुमारीज़ की ओर से उपरोक्त कार्यों को परमात्मा की याद एवं मदद से करते हुए कुछ सालों में एक स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनाने की कोशिश करती रहूँगी। और यह कार्य अवश्य पूर्ण होगा। इस सन्त सभा में प्रदेश के, देश के जानेमाने सन्तगण उपस्थित हुए।स्वयं मुख्यमंत्री भी उपस्थित रहे।

Continue Reading
Advertisement