Rajasthan
“Stress Management and Development of Inner Powers” Talk for Police Officials in Tonk

The Security Wing of the Rajayoga Foundation and Research Foundation (RERF) conducted a talk on ‘Stress Management and Development of Inner Powers’ for Police Officials at Civil Lines in Tonk.
Shiv Singh, Navy NCC Commanding Officer, shared tips on maintaining balance during challenging circumstances. He talked about the significance of the regular practice of powerful thoughts at frequent intervals during the day and their relationship with the energy levels of the mind and body. He also shared his personal experiences after joining the Brahma Kumaris.
BK Anamika, of Vaishali Nagar, Jaipur, emphasized the recognition of the inner powers to make oneself strong internally, and hence advised contemplation of the self instead of contemplating on (thinking about) others.
BK Raj Singh, Mount Abu, shared about the roots of happiness and stress. He said that materialistic things outside can give us comfort, but not happiness. By connecting to the Supreme Soul, we can be happy always. A successful person might not be happy but a happy person is certainly successful.
Dr. Hariprasad Somani, Deputy Commander of District Head Quarters, welcomed everyone from the Brahma Kumaris and appreciated the Brahma Kumaris’ efforts for the personality development of personnel in various sectors.
A Godly sweet was distributed to all at the end of the program. On this occasion, BK Rani, Centre Incharge, Tonk; BK Prahlad; BK Ramlal; BK Shailesh Kumar, Joint Media Incharge, Brahma Kumaris Tonk, and many police officers were present.
राजयोगा एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के सिक्योरिटी प्रभाग द्वारा तनाव प्रबंधन एवं आंतरिक शक्तियों का विकास विषय पर चलाए जा रहे प्रदेश भर में कार्यक्रम आज जिला मुख्यालय सिविल लाइन टोंक में संपन्न हुआ जहां अहमदाबाद से पधारे नेवी एनसीसी कमांडिंग ऑफिसर कमांडर शिव सिंह ने जीवन में आने वाली परिस्थितियों पर अपना संतुलन बनाए रखने के गुर बताते हुए कहा कि हम सभी के जीवन में परिस्थितियों का आना स्वाभाविक है परंतु हम कार्य व्यवहार में रहते हुए हर घंटे के बाद अच्छे और श्रेष्ठ विचारों का सर्जन करना है जिससे हमारा एनर्जी लेवल बढ़ेगा तनाव को कम करने के लिए सकारात्मक चिंतन करना होगा कमांडर शिव सिंह ने संस्थान में आने के बाद प्रैक्टिकल जीवन के कई अनुभव बताएं
कार्यक्रम में जयपुर वैशाली नगर से ब्रम्हाकुमारी अनामिका दीदी ने स्व सशक्तिकरण विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की सबसे पहले हमें स्वयं को हर प्रकार से हर क्षेत्र में सशक्त बनाने के लिए अपनी आंतरिक शक्तियों को पहचान करनी होगी और आंतरिक शक्तियों की पहचान के लिए हमें पर चिंतन को छोड़ स्व चिंतन करना होगा तभी हम सशक्त बनेंगे
ब्रह्माकुमारी संस्थान के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू से पधारे ब्रह्माकुमार राज सिंह ने जीवन में खुश रहने के कई उपाय बताएं उन्होंने कहा की खुशी हमें बाहरी चीजों में नहीं मिल सकती केवल आराम ही मिलता है हमारी नकारात्मक सोच, बीती बातों को बार-बार याद करने, अहंकार, इच्छाएं, अपेक्षाएं आदि हमारी खुशी को छीन लेते हैं हमें इन सब बातों को छोड़कर स्व चिंतन और परमात्मा चिंतन करना है जिससे हमारी खुशी कभी नहीं जाएगी उन्होंने कहा की सफल रहने वाला व्यक्ति खुश है या नहीं परंतु खुश रहने वाला व्यक्ति सफल होता है
कार्यक्रम में जिला मुख्यालय डिप्टी कमांडर डॉ हरिप्रसाद सोमानी ने ब्रह्माकुमारीज संस्थान से पधारे भाई बहनों का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि संस्थान द्वारा समाज के विभिन्न वर्गों के व्यक्तियों के लिए व्यक्तित्व विकास के कई प्रकार के आध्यात्मिक कोर्स चलाए जा रहे हैं यह बहुत ही सराहनीय कार्य हैं
कार्यक्रम में अंत में सभी को परमात्मा प्रसाद वितरित किया गया मौके पर टोंक सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी रानी दीदी, बीके प्रहलाद भाई, रामलाल भाई, ब्रह्माकुमारी टोंक सेवा केंद्र के संयुक्त मीडिया प्रभारी बीके शैलेश कुमार सहीत पुलिस ऑफिसर मौजूद थे