Raipur
“How to Awaken the Inner Powers” Event by Brahma Kumaris, Chattisgarh

BK Narayan, the national executive member of the Religious wing of the Brahma Kumaris, Indore, shared “How to Awaken the Inner Powers,” to the senior students of Saraswati Vidya Mandir (School) organized by the Brahma Kumaris in Navapara Rajim, Chhattisgarh. BK Narayan, addressing the audience, said that if wooden sticks are assembled, no one has the ability to break the bundle; in the same way, if we unite our Mind, Word and Work then we gain Power in our lives. On the basis of this Power, we gain strength to face a problem, situation or overcome a barrier. You may not break in frustration and break down. In all modes you can empower yourself and could go ahead. Leading Life will be easy. If these three Powers go in different directions, then anybody could mislead or confuse our mind.
College Principal Sister Anitha in her inspirational address, said that the life of the current young generation is getting addicted to drugs, social media and the Internet, due to which the mind is becoming weak and powerless. Due to lack of concentration, and their disinterest in studies, they are losing the right path and becoming addicted to drugs and trapped in vices. She said that the right direction is given only by the Brahma Kumaris. School instructor Vijay Sahu said that through Rajyoga, internal Powers develop. These days, proper Education and guidance are needed, which are given by the Brahma Kumaris. Good change comes in our Resolves (sanskars) by practicing Rajyoga. School Teachers also attended the program. BK Pushpa organized the program successfully.
नवापारा राजिम ,छत्तीसगढ़ _सेवा केंद्र द्वारा स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में इंदौर से पधारे वरिष्ठ राजयोगी धार्मिक प्रभाग के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य ब्रह्माकुमार नारायण भाई ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि आज विद्यार्थियों के मन को इंटरनेट, साइबर, सोशल मीडिया, फेसबुक, टीवी, यूट्यूब पर गंदे दृश्य देखने व नशा आदि चीजें मन को भटका रही है ।जिससे आज का युवा दिशा भ्रमित हो भटक रहा है। सुंदर विचारों से अपने मन को शक्तिशाली बनाकर एकाग्रता को प्राप्त कर सफलता हासिल कर सकते हैं। राजयोग भटकते मन को एकाग्र करने में सहायता करता है ,जिससे हमारा मन तीव्र गति से विचारों को नियंत्रित कर देता है और बुद्धि की शक्ति ग्रहण शक्ति, श्रवण शक्ति को बढ़ा देने से हमारी मेमोरी पावर में कई गुना वृद्धि होने लगती है। विद्यालय प्रिंसिपल नरेश यादव ने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए ज्ञान व नैतिक व्यवहार जरूरी है इससे व्यक्ति की पहचान होती है ।सत्य ज्ञान सफलता की चाबी है नैतिकता सफलता की सीढ़ी ।नैतिकता से विश्वास मे धढताऔर समझ आती है। सत्य ज्ञान ब्रम्हाकुमारी संस्था द्वारा देने से जीवन ऊंचाइयों की उड़ान भरने लगता है। कार्यक्रम के आरम्भ में ब्रह्मा कुमार बाबा साहब ने ईश्वर हमारे साथ है गीत प्रस्तुत किया। बाद में सरस्वती वंदना पूजा कर कार्यक्रम आरंभ किया गया। कार्यक्रम के अंत में रेणुका आचार्य ने आभार प्रकट करते हुए बताया कि आज के युवाओं को राजयोग जीवन में अपनाकर फैशन ,सोशल मीडिया ,से दूर रहकर अपना लक्ष्य पढ़ाई पर एकाग्र करने के लिए ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा दिया गया ज्ञान अवश्य ही बच्चों को सही मार्गदर्शन देता है तथा समय प्रति समय विद्यालय में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने का विचार किया गया है ।