Connect with us

Delhi News

Brahma Kumaris Celebrate Diwali at Om Shanti Retreat Centre, Gurugram

Published

on

Delhi: At the Om Shanti Retreat Centre, located in Bhodakalan, Gurugram, the festival of lights, Diwali, was celebrated with great enthusiasm by the Brahma Kumaris. On this occasion, songs, poems and skits were staged. People from Delhi and the surrounding areas gathered in great numbers, greeted each other, and lit the lamps.

Extending her Heartfelt greetings, BK Asha, Director of Om Shanti Retreat Center, said that Diwali is the symbol of lighting the soul through knowledge. Just like lighting a lamp finishes the darkness, similarly, the light of knowledge destroys the darkness of ignorance. She said that we should take a pledge on this Diwali that we shall maintain Good Wishes and pure feelings for everyone.

BK BrijMohan, Additional Secretary General of the Brahma Kumaris, said that we shall be able to celebrate true Diwali only when we pay attention to the inner cleanliness along with the outer cleanliness. He said that we actually need to light the lamp of our mind. We need to light up our minds so that the vices of hatred, envy, revenge, and inhumanity are destroyed forever. He said that Diwali is actually the memorial of the Golden Age. In the Golden Age, there was one religion, one state, one language and one dictate. There can be love, peace and happiness in the whole world only when there is unity of thoughts, beliefs, political status and religion. Now is the time, when we need to create the elevated world by imbibing moral and spiritual values.

On this holy occasion, BK Chakradhari, BK Sundari, BK Pushpa, BK Jai Prakash and BK Vijay also presented their views and extended their Diwali Greetings. On this special occasion, everyone practiced deep Rajayoga Meditation for World Peace.

In Hindi:
ब्रह्माकुमारीज़ के भोड़ाकलां स्थित ओम् शान्ति रिट्रीट सेन्टर में दीपों का उत्सव दीपावली का पावन पर्व बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गीत, कविता, नृत्य एवं नाटक के द्वारा दीपावली की खुशियां प्रकट की गई। काफी संख्या में दिल्ली एवं आस-पास से आए लोगों ने दीप प्रज्ज्वलित कर एक दूसरे को बधाई दी।
ओआरसी की निदेशिका आशा दीदी ने अपने हृदय उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि दीपावली वास्तव में ज्ञान के द्वारा आत्मिक ज्योति जगने की निशानी है। जिस प्रकार दीपक जगने से अंधकार समाप्त हो जाता है, ठीक उसी प्रकार ज्ञान के दीपक से अज्ञान का अंधेरा भी समाप्त हो जाता है। उन्होंने कहा कि इस दिवाली पर प्रतिज्ञा करें कि हम सदा ही सबके प्रति शुभ भावनाएं एवं शुभ कामनाएं बनाएं रखेंगें।
ब्रह्माकुमारीज़ के अतिरिक्त सचिव बी.के. बृजमोहन ने कहा कि जब बाहर की स्वच्छता के साथ-साथ हम आन्तरिक स्वच्छता पर भी ध्यान देंगे तभी सच्ची दिवाली मनेगी। उन्होंने कहा कि असली दीपक तो हमें अपने मन में प्रकाशित करने है। अपने मन को ज्ञान से इतना प्रकाशित करें कि इससे घृणा, नफरत, द्वैष और वैमनुष्यता जैसे दुर्गुण सदा के लिए दूर भाग जाएं। उन्होंने कहा कि दिवाली वास्तव में सतयुग का यादगार है। सतयुग में एक धर्म, एक राज्य, एक भाषा और एकमत था। विश्व में प्रेम, शान्ति और खुशी तभी हो सकती है जब सभी में वैचारिक, सैद्धान्तिक, राजनीतिक और धार्मिक एकता हो। अब वही समय है,जब हमें जीवन में नैतिक और आध्यात्मिक मुल्यों को समावेशित कर श्रेष्ठ विश्व की रचना करनी है।
इस पावन अवसर पर बी.के. चक्रधारी, बी.के. सुन्दरी, बी.के. पुष्पा, बी.के. जय प्रकाश एवं बी.के. विजय ने भी अपने विचार रखे तथा सभी को दीपावली की शुभ कामनाएं दी। इस विशेष अवसर पर सभी ने विश्व शान्ति के लिए राजयोग का गहन अभ्यास किया।
Continue Reading
Advertisement