Rajasthan
Brahma Kumaris Celebrate New Year with Slum Children

Jaipur, Rajasthan :
BK Vijay Laxmi, Chief Director of the Pratap Nagar branch of the Brahma Kumaris, welcomed the New Year amongst children of Kachi Basti (slum) in Jaipur by cutting the cake and exchanging warm greetings with them. The children were filled with euphoria and joy on the occasion.
BK Vijay in her friendly talk spoke to the children about the importance of starting the day with the easy remembrance of God, to remain happy throughout the day. BK Padma joined her in telling them about the importance of hygiene and cleanliness in daily life.
BK Birender from Mount Abu spoke to the children about the importance of education and how to protect oneself from negativities in life.
Thereafter, all children were offered Godly gifts.
——————————————————————————————————————————————————————————–
ब्रह्माकुमारी बहनों ने कच्ची बस्ती के बच्चों के साथ मनाया नववर्ष :
समाजसेवा प्रभाग, ब्रह्माकुमारीज :
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ब्रांच प्रताप नगर की मुख्य संचालिका विजय लक्ष्मी दीदी ने बच्चों के साथ केक काटकर सब को नववर्ष की शुभकामनाएं और हार्दिक बधाइयां दी | बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ नव वर्ष मनाया | उन्होंने बच्चों को खेल खेल में कहा, कैसे हम परमपिता परमात्मा को याद करके दिनचर्या की शुरुआत करें तो सारा दिन हमारा खुशी खुशी में व्यतीत होगा | बीके पद्मा दीदी ने बच्चों को स्वच्छता के बारे में बताया एवं माउंट आबू से पधारे हुए भ्राता बिरेंद्र भाई जी ने जीवन को कैसे बुराइयों से बचाए और शिक्षा का सम्मान करें, उसके बारे में बताएं और सभी बच्चों को प्रसाद और सौगात बांटी |