Connect with us

News

Alirajpur : Tree plantation Mera bharat Harit Bharat

Published

on

मेरा भारत हरित भारत अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया
 अलीराजपुर न्यूज़ 25  वर्तमान समय मानव मन के  प्रधानता के कारण प्रकृति भी तमोप्रधान हो गई जिससे विश्व में कहीं अनावृष्टि के रूप में प्रकृति वर्तमान में अपनी मनोदशा को प्रगट कर रही है अगर हम वास्तव में जीवित रहना चाहते हैं और अच्छा जीवन यापन करना चाहते हैं तो अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाने चाहिए
यहां विचार ब्रह्माकुमारी माधुरी दीदी ने डाइट हॉस्टल के वहां पर वृक्षारोपण कर वृक्षारोपण कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को संबंधित को संबंधित करते हुए व्यक्त किया अपने बताया कि ऑक्सीजन लेने और कार्बन डाई ऑक्साइड को छोड़ने के अलावा पेड़ पर्यावरण से अन्य हानिकारक गैसों को भी अवश्य अवशोषित करते हैं जिससे वायु शुद्ध और ताजा बनाती है जितने हरे पेड़ होंगे उतना अधिक ऑक्सीजन का उत्पन्न होगा और अधिक विषैली गैसों का अवशोषित करेगी ब्रह्माकुमारी संस्था के द्वारा देशव्यापी अभियान 10 जून से मेरा भारत हरित भारत अभियान का शुभारंभ क्या गया जिसके तहत स्थानीय प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय , दीपा की चौकी, ब्रह्माकुमारी माधुरी दीदी , ब्रम्हाकुमारी सेना बेन,  ब्रह्मा कुमारी ममता बेन, ब्रह्माकुमार लालू भाई , श्री दीपक दीक्षित समाजसेवी सहयोग संस्था अध्यक्ष ,श्री हेमन्द्र चौहान शिक्षक, अरुण भाई गहलोत, डॉक्टर कन्हैयालाल गुप्ता, मदन भाई पोरवाल,  गोपाल भाई, कुलपति बिसेन, ऑलसिंह भाई तोमार, डाइट के हॉस्टल के छात्र छात्राओं और ओम शांति के सदस्य मिलकर वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया

Continue Reading
Advertisement