मेरा भारत हरित भारत अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया
अलीराजपुर न्यूज़ 25 वर्तमान समय मानव मन के प्रधानता के कारण प्रकृति भी तमोप्रधान हो गई जिससे विश्व में कहीं अनावृष्टि के रूप में प्रकृति वर्तमान में अपनी मनोदशा को प्रगट कर रही है अगर हम वास्तव में जीवित रहना चाहते हैं और अच्छा जीवन यापन करना चाहते हैं तो अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाने चाहिए
यहां विचार ब्रह्माकुमारी माधुरी दीदी ने डाइट हॉस्टल के वहां पर वृक्षारोपण कर वृक्षारोपण कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को संबंधित को संबंधित करते हुए व्यक्त किया अपने बताया कि ऑक्सीजन लेने और कार्बन डाई ऑक्साइड को छोड़ने के अलावा पेड़ पर्यावरण से अन्य हानिकारक गैसों को भी अवश्य अवशोषित करते हैं जिससे वायु शुद्ध और ताजा बनाती है जितने हरे पेड़ होंगे उतना अधिक ऑक्सीजन का उत्पन्न होगा और अधिक विषैली गैसों का अवशोषित करेगी ब्रह्माकुमारी संस्था के द्वारा देशव्यापी अभियान 10 जून से मेरा भारत हरित भारत अभियान का शुभारंभ क्या गया जिसके तहत स्थानीय प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय , दीपा की चौकी, ब्रह्माकुमारी माधुरी दीदी , ब्रम्हाकुमारी सेना बेन, ब्रह्मा कुमारी ममता बेन, ब्रह्माकुमार लालू भाई , श्री दीपक दीक्षित समाजसेवी सहयोग संस्था अध्यक्ष ,श्री हेमन्द्र चौहान शिक्षक, अरुण भाई गहलोत, डॉक्टर कन्हैयालाल गुप्ता, मदन भाई पोरवाल, गोपाल भाई, कुलपति बिसेन, ऑलसिंह भाई तोमार, डाइट के हॉस्टल के छात्र छात्राओं और ओम शांति के सदस्य मिलकर वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया