Madhya Pradesh
Rewa : Tree plantation मेरा भारत हरित भारत स्वस्थ भारत

रीवा ,मेरा भारत हरित भारत स्वस्थ भारत, समृद्ध भारत वृक्षारोपण महा अभियान के तहत आज छत्रपति नगर मोड़ पुलिस लाइन रीवा में पुलिस कॉलोनी कैंपस में कार्यपालन यंत्री डीके बर्मन, अनुविभागीय अधिकारी सीपी मालवीय सचिन सक्सेना प्रोजेक्ट डायरेक्टर ब्रह्माकुमारी बीके निर्मला बहन जी, बीके नम्रता बहन जी, बीके पुष्पाबहन जी वृक्षारोपण करते हुए साथ में है इंजीनियर एस पी पटेल, समाजसेवी रामायण भाई तथा बी के प्रकाश भाई ।