Delhi News
आबू रोड : 71वां गणतंत्र दिवस शांतिवन में

आबू रोड, 26 जनवरी। 71वां गणतंत्र दिवस ब्रह्माकुमारीज संस्था के शांतिवन में भी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रात: दादी रतनमोहिनी, बीके निर्वैर, बीके करुणा, बीके इशु दादी, बीके मुन्नी, बीके भूपाल ने तिरंगा फहराया तथा कार्यक्रम को संबोंधित किया. शांतिवन के सुरक्षा गार्डों ने मार्च पास्ट कर सलामी दी।