Connect with us

Corona News

Jhabua (MP)- कोरोना (सेवा समाचार) क्वारेंटाईन सेंटर पर आक्रोशित लोगो को शांति का संदेश ब्रह्माकुमारी बहनो द्वारा

Published

on

झाबुआ। मप्र और गुजरात की सीमा पर बने पिटोल बोर्डर पर पिछले दिनों गुजरात से बड़ी संख्या में लौटे ग्रामीणों को सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रषासन एवं पुलिस प्रषासन द्वारा पिटोल में एक भवन में कुछ दिनों के लिए क्वारेंटाईन किया गया। 15 अप्रेल, बुधवार को अचानक से यहां क्वारंटीन सैकड़ों ग्रामीणजनों ने अचानक से अपना विरोध शुरू कर दिया और क्वारेंटाईन सेंटर के बाहर आकर हंगामा करने लगे।
इस बीच श्री प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईष्वरीय विष्व विद्यालय गोपालपुरा की बीके जयंती एवं प्रषासनिक दल ने पिटोल पहुंचकर विरोध कर रहे ग्रामीणों से बातचीत की और उन्हें शांत किया।