Connect with us

Corona News

Rampur Maniharan (UP) – पुलिस और पत्रकारों का सम्मान

Published

on

कोरोना जैसी भयंकर वैश्विक बीमारी से लड़ने में अहम भूमिका निभा रही पुलिस और मीडिया ….बी.के.सन्तोष
 
थाना कोतवाली प्रागण में रामपुर मनिहारान प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेंटर की टीम ने  पुलिस और पत्रकारों का पटका एवम सम्मान पत्र देकर उत्साह वर्धन किया.
सीओ यतेंद्र सिंह नागर एवं थाना कोतवाली प्रभारी छोटे सिंह एवं समस्त पत्रकारों का किया गया सम्मान.
 
इस अवसर बहन बी.के.सन्तोष ने कहा कि आज पूरे विश्व मे कोरोना वायरस संक्रमण जैसी भयंकर बीमारी फैली हुयीं ओऱ कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में  हमारे डॉक्टर, सफाई कर्मचारी, एनजीओ,पुलिस कर्मी, मीडिया,कर्मी रात दिन अपनी सेवाएं दे रहे इसलिए हमारा भी फर्ज बनता है कि हम कोरोना योद्धाओं का सम्मान ह्रदय की गहराइयों से किया जाना चाहिएइस दौरान उन्होंने बी.के. सन्तोष ने कहा कि इस वैश्विक बीमारी से बचाव के लिए हम सबको को लॉक डॉउन का पालन करना चाहिए और अपने घर पर ही रहे ,स्वस्थ रहे.
 
इस दौरान सभी ने सोशल डिस्टेन्स का पूरा पालन किया, सीओ यतेंद्र सिंह नागर ,कोतवाली प्रभारी छोटे सिंह व समस्त पत्रकारों ने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेंटर रामपुर मनिहारान की टीम का इस सराहनीय कार्य के आभार प्रकट किया.  इस दौरान राजन गुप्ता.मनोज शर्मा, ताहिर, धर्मेश गुप्ता, कुशलपाल चौधरी, डॉ. पारस पंवार, विपुल जैन,अनुज चौधरी, कर्मवीर ,चौधरी, तारिक,सुशील शर्मा सहित आदि पत्रकार उपस्थित रहे ।