Connect with us

Corona News

समस्त पुलिस प्रशासन कर्म योद्धाओ को सम्मानित किया*

Published

on

गंगोह – सहारनपुर

*सम्मान-पत्र*
*समस्त पुलिस प्रशासन कर्म योद्धाओ को सम्मानित किया*
*ब्रह्माकुमारी बहनो ने*

आज कस्बा गंगोह मे प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय कि स्थानीय शाखा कि सेन्टर *प्रभारी बी0के0 सन्तोष दीदी जी* ने कहा कि वर्तमान समय में *कोरोना वायरस* संक्रमण जैसी महामारी की परिस्थिति से सारा विश्व जूझ रहा है आप माननीय *थाना प्रभारी श्री भगवत प्रसाद जी* एवंम, समस्त स्टॉप राष्ट्रीय, देश वह जनता के प्रति प्रेम की भावना से भरपूर हो, आप सभी कर्मठता संपूर्ण मनोयोग वह स्वार्थ भाव से परे यह अपना कर्तव्य ईमानदारी से निभा रहे हैं। *प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की स्थानीय शाखा गंगोह* की ओर से हम आप सभी का दिल की गहराइयों से कोटि- कोटि सम्मान करते हैं। भविष्य में भी राष्ट्रीय को आप सभी की सेवाएं सदैव मिलती रहेगी ।