Today Live
Tosham (Bhiwani):-Donation of Rs. 31000/- to Haryana Corona Relief Fund

प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की शाखा तोशाम की प्रभारी बी के मंजू बहन ने एसडीएम संदीप कुमार को 31000 रूपए का चेक हरियाणा कोरोना राहत कोष के लिए दिया। एसडीएम ने संस्था द्वारा दिए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा की यह बड़ा ही पुनीत कार्य है और यही भारत की प्राचीन संस्कृति है | इस अवसर पर बी के मंजू ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की इस लड़ाई में हमारी पूरी संस्था व् हम से जुड़ा हुआ प्रत्येक किसी न किसी रूप में अपना सहयोग दे रहा है । हम जल्द ही इस महामारी से विजय पाने में कामयाब होंगे। हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व् माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटर जिस तरह से कार्य कर रहे हैं वह सराहनीय है। इस अवसर पर बी के रोशनी ,बी के रामेश्वर , सुशील आदि मौजूद थे |