Connect with us

Brahma Kumaris

श्रद्धांजलि- बेंगलुरु सिटी सब जोन की इंचार्ज पद्मा दीदीजी का अव्यक्तारोहण – Heartfelt Tribute to Rajayogini BK Padma Didiji, Bangalore CIty Subzone Incharge

Published

on

परम प्रिय बापदादा के अति प्रिय नूरे रतन, दिल तख्तनशीन, सबको मात्रु स्नेह से भरपूर करनेवाली बेंगलुरु सिटी सब जोन की संचालिका आदरणीय पद्मा दीदीजी  दिनांक 17-05-2021 को शाम 05:30 बजे अपना पुराना शरीर त्याग कर बापदादा की गोद में समा गई ।
आप पिछले 52 साल से ईश्वरीय सेवा में  समर्पित थी| आप एक बल  – एक भरोसा रखने वाली शिव शक्ति थी| पिछले कुछ दिनों से आपका तबियत ठीक नहीं था, इलाज  चल रहा था ।  77 वर्ष की आयु में आपने अपना पुराना शरीर  त्याग दिया|
ऐसे बाप समान, बापदादा के कदम पर कदम रख पदम् जमा करने और  कराने वाली पदमा पदम् भाग्यशाली पद्मा दीदीजी  को बेंगलुरु सिटी सब ज़ोन के ईश्वरीय परिवार के सभी भाई – बहने श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे है ।
Continue Reading
Advertisement