Connect with us

Azadi ke Amrit Mahotsav

भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय द्वारा ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’

Published

on

*’अमृत महोत्सव’ पर आयोजित प्रतियोगिताओं के संदर्भ में जानकारियां*
Regarding Competitions organised on ‘Amrit Mahotsav’
—————————-
अत्यंत हर्ष की बात है कि  भारत के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने दिनांक 20 जनवरी, 2022 को ब्रह्माकुमारीज़ के शान्तिवन, आबू रोड में *आज़ादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर* प्रोजेक्ट का ऑनलाइन द्वारा भव्य राष्ट्रीय उद्घाटन किया।
 भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय द्वारा *आज़ादी का अमृत महोत्सव* के अंतर्गत निम्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैंः
 *1. रंगोली प्रतियोगिता।*
 *2. देशभक्ति गीत प्रतियोगिता।*
 *3. देशभक्ति लोरी अथवा कविता प्रतियोगिता।*
इन सभी प्रतियोगिताओं में बीके सेवाकेन्द्र एवं ब्रह्माकुमार भाई-बहनें भाग लें और उसकी एंट्री *दिनांक 31 जनवरी, 2022* तक इस लिंक पर अपलोड करेंः
साथ ही हमारे ई-मेल  *[email protected]* में भी अवश्य भेजें।
 निम्नलिखित बातों का विशेष रूप से ध्यान में रखते हुए अपलोड करेंः
 1. *26 जनवरी के उपलक्ष्य में देशप्रेम पर रंगोली बनाई जा सकती है* और उसे अच्छी क्वालिटी में फोटो क्लिक करके अपलोड करना है।
 2. *देशभक्ति गीत, देशभक्ति लोरी* अथवा *कविता* लिखकर उसे अपलोड करना है।
 आपके एंट्रीज़ को सांस्कृतिक मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित किया जाएगा और चयनित प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार से भी सम्मानित किया जाएगा।
Continue Reading
Advertisement