Connect with us

brahmakumarisnews

Ayodhya (UP) -​उ.प्र. के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से भेट

Published

on

अयोध्या (उ.प्र.) – वाराणसी ज़ोन के अयोध्या में परम आदरणीया राजयोगिनी ब्र.कु. सुरेंद्र दीदी एवं वरिष्ठ राजयोगी ब्र.कु. दीपेंद्र भाई साहब के साथ स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी ब्र.कु. शशी बहन ने उ.प्र. के लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी से एक विशेष कार्यक्रम के अवसर पर भेट-मुलाकात कर उन्हें ईश्वरीय सन्देश देने के सौगात प्रदान किया ।

इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने दीदी जी एवं भाई साहब के साथ संस्था की वाराणसी एवं अयोध्या में चल रही अनेक ईश्वरीय सेवाओं की गतिविधियों के ऊपर विस्तार से चर्चा की । एक बेहतर समाज के नव-निर्माण में संस्था द्वारा वैश्विक स्तर पर की जा रही नि:स्वार्थ सेवाओं की सराहना करते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी ने संस्था के प्रति अपनी असीम शुभकामनाएं प्रदान की ।

इस अवसर पर दीदी ने संस्था के मुख्यालय माउण्ट आबू पधारने का निमंत्रण देने के साथ शाल पहनाकर एवं दीपेंद्र भाईजी ने पुष्प गुच्छा प्रदान कर मुख्यमंत्री महोदय को सम्मानित किया । माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने भी आदरणीया ब्र.कु. सुरेंद्र दीदी, ब्र.कु. दीपेंद्र भाई जी के साथ ब्र.कु. शशी बहन को विशेष उपहार प्रदान कर सम्मानित किया ।

उक्त अवसर पर अयोध्या के कई नामीग्रामी संत-महात्माओं के साथ उ.प्र. के माननीय कैबिनेट मंत्री एस.के. शर्मा जी की भी उपस्थिति रही ।