Brahma Kumaris
Kalp Taruh (05-06-2022 25-08-2022)

आप सभी अपने क्षेत्र में अपने केन्द्र पर या स्कूल, हॉस्पिटल, मुन्सिपलिटी की जगह या गार्डन में वृक्षारोपण के कार्यक्रम रखना जी, जिसमें आप उनको मूल्यों पर आधारित जीवन और वृक्षारोपण का महत्त्व बताते हुए उनसे पौधा लगवाना जी |
इस पर क्लिक करके आप प्राप्त कर सकते हैं : https://omshanti.in/kalptaruh-
-
आपके राज्य के वन अधिकारी के नंबर और अन्य पत्र
-
बैनर्स/ फ्लायर्स
-
कल्पतरुह पर बना विशेष गीत
-
प्रोमो वीडियो
-
महत्वपूर्ण पॉइंट्स कल्पतरुह के विषय में सभी को बताने के लिए
-
दया एवं करुणा पर आधारित शपथ पत्र
आप प्रोग्राम के दौरान कल्पतरुह के बारे में बोल सकते हैं:
- प्रोजेक्ट की डिटेल जानकारी
- उससे जुड़े दिव्यगुण (शांति, प्रेम, सहनशीलता, नम्रता, करुणा)
- कल्पतरुह App की जानकारी
प्रोग्राम के दौरान पौधरोपण और कल्पतरुह App पर पौधे रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ आप क्या कर सकते हैं:
- Pledge form भरा सकते हैं
- गीत चला सकते हैं
प्रोग्राम के बाद :
प्रोग्राम का रिपोर्ट भेजनाजी। अतिथिगण का वीडियो रिकॉर्ड कर भेज सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए [email protected] को contact करें अथवा 9079295525 को call करें।