
- This event has passed.
Sports Wing Conference at Manmohinivan, Abu Road (19 – 23 August 2022)
August 19, 2022 @ 8:00 am - August 23, 2022 @ 5:00 pm

स्पोर्ट्स विंग (Sports Wing) के द्वारा 19 से 23 अगस्त 2022 तक “राजयोग मेडिटेशन के माध्यम से मन की शक्ति को बढ़ाना”
(Enhancing Mind Power through Rajyoga Meditation) विषय पर ब्रह्माकुमारीज़, मनमोहिनीवन, शांतिवन परिसर, आबू रोड में राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें 500 खिलाडी भाई बहनें भाग लेंगे। सम्मेलन में अंतर्राष्ट्रीय / राष्ट्रीय खिलाड़ी और कोच, युवा और खेल मामलों के मंत्रालय (MYAS), भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI),
भारतीय ओलंपिक संघ (IOA), के अधिकारी, और खेल संघों और खेल वैज्ञानिकों, खेल पोषण विशेषज्ञ, खेल फिजियोथेरेपिस्ट, खेल मनोवैज्ञानिक, शारीरिक शिक्षा (स्पोर्ट्स टीचर) और खेल पत्रकार आदि भाग ले सकेंगे।
इस कॉन्फ्रेंस के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration) ब्रह्माकुमारीज़ आवास-निवास (Accommodation Dept.) की वेबसाइट (Website): https://accom.bkinfo.in पर होगी।
निमित्त टीचर्स बहनें मेहमानों को भेजते समय निम्नलिखित बातों पर अवश्य ध्यान दें-
- कॉन्फ्रेंसमें 500 लोगों की ही सीमित संख्या दी गई है इसलिए सीमित संख्या में ही मेहमानों को आने की परमिशन दी जा सकेगी।
रजिस्ट्रेशन की अन्तिम तारीख 10 अगस्त 2022 है।
- मेहमानोंकी लिस्ट, पोस्ट/कोरियर से न भेजें। सभी का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन माध्यम से ही करनी है।
- Conference मेंआने वाले भाई-बहनों के प्रोग्राम में कोई भी परिवर्तन होता है तो आप Edit, Replace, Delete ऑप्शन की मदद से उसे तुरंत Update कर दें।
- ऑनलाइनरजिस्ट्रेशन तथा अन्य जानकारी के लिए सम्पर्क करें- बी.के. जगबीर भाई, स्पोर्ट्स विंग, , माउंट आबू से सम्पर्क करें।
मोबाइल- 9079090215 / 94 1415 1001 (व्हाट्सएप्प), Email Id: [email protected]
