Brahma Kumaris
1 से 4 अक्टूबर, 2022, Divya Basant at Shantivan Abu Road

दिनांक 1 से 4 अक्टूबर, 2022 को शान्तिवन, आबू रोड में दिव्य बसंत – अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में देश-विदेश के नामीग्रामी कलाकारों सहित लगभग 5 हजार अन्य कोई भी मेहमान भाग ले सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 सितम्बर, 2022 है।
कार्यक्रमों के लिए मेहमानों और सेवाधारियों का रजिस्ट्रेशन आवास-निवास के वेबसाइट (accomabu.bkinfo.in) पर अवश्य करें। अधिक जानकारी के लिए इस ई-मेल ([email protected]) पर सम्पर्क करें अथवा मोबाइल नम्बर्स (+91 9079092434, +91 7597545115) पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।