Connect with us

Yoga day

-Yoga day programmes conducted in various ministries of Govt. of India and corporates in last week

Published

on

:भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों एवं कॉरपोरेट में हुए योग दिवस के कार्यक्रम

आपको सूचना देते हुए हर्ष हो रहा है कि गत सप्ताह में भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों एवं कॉरपोरेट में हुए योग दिवस के कार्यक्रम इस प्रकार रहे:

1. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, Ministry of Information and Broadcasting
2. खेल एवं युवा मंत्रालय, Ministry of Youth Affairs and Sports
3. संसदीय मामलों का मंत्रालय, Ministry of Parliamentary Affairs
4. शिक्षा मंत्रालय, Ministry of Education
5. जनजातीय कार्य मंत्रालय, Ministry of Tribal Affairs
6. जल शक्ति मंत्रालय, Ministry of Jal Shakti
7. विधि और न्याय मंत्रालय, Ministry of Law and Justice
8. वित्त मंत्रालय, Ministry of Finance
9. पावर ग्रिड कारपोरेशन लिमिटेड, Power Grid Corporation Limited
10. कोबेल्को, Kobelco
11. डेन्सो, Denso India Pvt. Ltd.
12. डी एस वी सोल्यूशंस, DSV Solutions
13. एस के एच मेटल्स, SKH Metals
14. सुब्रोस, Subros

विधि और न्याय मंत्रालय, Ministry of Law and Justice में चिंतन शिविर के द्वारा ब्रह्मा कुमारी बहनों ने आत्म चिंतन द्वारा तनाव प्रबंधन पर विचार व्यक्त किये एवं राजयोग का अनुभव कराया, जिसे मंत्रालय के सभी ऊँच अधिकारी एवं कर्मचारियों ने सराहा। इस कार्यक्रम में भारत के विधि और न्याय मंत्री, श्री अर्जुन राम मेघवाल सहित सभी विभागों के सचिव, अतिरिक्त सचिव, संयुक्त सचिव और सभी ऊँच अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य सभी मंत्रालयों में योग दिवस के उपलक्ष पर कार्यक्रम हुए जिसमें उस मंत्रालय के सचिव, अतिरिक्त सचिव, संयुक्त सचिव और सभी ऊँच अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।